जगदम्बिका पाल बनाए गए नगर विकास संसदीय समिति के चेयरमैन
यह जानकारी देते हुये दिनेश पाल ने बताया कि राजेंद्र नाथ तिवारी, जगदीश शुक्ला, आसमान सिंह, भोला तिवारी, भारतेंदु सिंह, योगेश शुक्ल पिंकू पाल पप्पू पांडे, डब्ल्यू पाल, मनमोहन तिवारी गुड्डू पाल, महेश शुक्ला, प्रशांत पाण्डेय, सुशील मिश्र, विजय पाण्डेय, महेंद्र सिंह, अनिल अग्रहरी, गोपाल सिंह, उदय शंकर शुक्ल आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा है कि निश्चित रूप से जगदम्बिका पाल विकास योजनाओं को गति देंगे.
बता दें शुक्रवार को संसद की समीतियों के अध्यक्षों और सदस्यों के की घोषणा की गई है. इसमें वित्त और बाहरी मामलों पर स्थायी समितियां, जिनकी अध्यक्षता पिछली लोकसभा में कांग्रेस सांसद कर रहे थे, उसकी अगुवाई अब बीजेपी सांसद करेंगे.
लोकसभा सचिवालय (Lok sabha) ने शुक्रवार देर रात नव गठित 17 वीं लोकसभा के लिए संसद की स्थायी समितियों के विवरण को अपडेट किया.
BJP सांसदों के हाथ अब इनकी समीतियों की कमान
बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा और पी. पी. चौधरी क्रमशः वित्त और बाहरी मामलों के पैनल का नेतृत्व करेंगे. पिछली लोकसभा में कांग्रेस के वीरप्पा मोइली और शशि थरूर दोनों समितियों के प्रमुख थे.
मोइली 2019 का लोकसभा चुनाव हार गईं.
थरूर को अब सूचना प्रौद्योगिकी पर स्थायी समिति का प्रमुख बनाया गया है.
Rahul Gandhi अब रक्षा समिति में
पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी, जो बाहरी मामलों पर पैनल के सदस्य थे, अब रक्षा पर संसदीय पैनल में स्थानांतरित हो गए हैं, जिसका नेतृत्व जुएल ओराम कर रहे हैं.
टीएमसी के डेरेक ओ’ब्रायन, जो परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर समिति की अध्यक्षता कर रहे थे, उनकी जगह टीडीपी नेता टी जी वेंकटेश ने ले ली है, जो हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं. ओ’ब्रायन अब मानव संसाधन विकास पर पैनल के सदस्य हैं, जिसके अध्यक्ष भाजपा के सत्यनारायण जटिया हैं.
यह भी पढ़ें: हिन्दी को सम्पर्क भाषा बनाने के लिये करने होंगे साझा प्रयास – हरीश द्विवेदी
ताजा खबरें
About The Author
.jpg)