कांग्रेस नेता उर्मिला मांतोडकर ने दिया इस्तीफा, बताई यह वजह

कांग्रेस नेता उर्मिला मांतोडकर ने दिया इस्तीफा, बताई यह वजह
Congress Leader Urmila Mantodkar Resigns

लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस के टिकट पर उत्तर मुंबई से चुनाव लड़ने वाली अभिनेत्री उर्मिला मांतोडकर (urmila mantodkar)ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

कांग्रेस छोड़ने को लेकर अपने बयान में   मातोंडकर ने आरोप लगाया कि पार्टी ने 16 मई को मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा को लिखे पत्र में उन चिंताओं को नजरअंदाज कर दिया था.

उन्होंने लिखा कि ‘… विशेषाधिकार प्राप्त और गोपनीय संचार वाले उक्त पत्र को मीडिया में आसानी से लीक कर दिया गया था जो मेरे अनुसार एक विश्वासघात था.’

क्या था urmila mantodkar की चिट्ठी में?

इस साल मार्च में कांग्रेस में शामिल हुई मातोंडकर को चुनाव में भाजपा के दिग्गज नेता गोपाल शेट्टी ने हराया था.

इससे पहले भी मातोंडकर ने पहले भी पत्र के लीक होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी. इस चिट्ठी के जरिए मुंबई कांग्रेस के भीतर के आंतरिक युद्ध को उजागर हुआ था,

उन्होंने मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम के करीबी साथी संध्या कोंडविलकर और भूषण पाटिल के आचरण की आलोचना की थी.

Congress की पूर्व उम्मीदवार ने कहा-

मंगलवार को, मातोंडकर ने पार्टी के कुछ नेताओं पर उनका नाम लिए बिना कहा,’मुंबई में उत्तर में आईएनसी के घटिया प्रदर्शन के लिए विशेष रूप से मेरे पत्र में नामित कुछ व्यक्तियों को उनके कृत्यों के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए नए पदों से पुरस्कृत किया गया था.’

उन्होंने कहा, ‘हालांकि, यह स्पष्ट है कि मुंबई कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारी पार्टी की बेहतरी के लिए संगठन में बदलाव और परिवर्तन लाने में असमर्थ हैं.’

अभिनेता ने कहा कि उनकी ‘राजनीतिक और सामाजिक संवेदनाएं मुंबई कांग्रेस में एक बड़े लक्ष्य पर काम करने की हैं, न कि वह किसी स्वार्थवश राजनीति करना चाहती हैं.’

यह भी पढ़ें:  अब पाकिस्तान ने भी माना जम्मू-कश्मीर है ‘भारतीय राज्य’

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti