Chandrayaan 2 के लैंडर विक्रम से टूटा संपर्क : ISRO, पीएम बोले- Hope For The Best
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष के सिवन ने जानकारी दी कि लूनर सर्फेस से 2.1 किलोमीटर पहले संपर्क टूट गया.
Chandrayaan 2 का लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान, 1.30 बजे से 2.30 बजे के दौरान चांद की सतह पर उतरना था.
पहुंचें Pm Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)भी Chandrayaan 2 को चांद की धरती पर उतरता देखने के लिए ISRO के बेंगलुरु स्थित केंद्र पहुंचे थे. यहां संपर्क टूटने की जानकारी मिलने के बाद पीएम ने वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ‘मैं आपके साथ हूं और Hope For The Best.’

पीएम मोदी ने लोगों से अपील की थी कि वे Chandrayaan 2 के लॉन्च को जरूर देखें और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर Upload करें.
पीएम मोदी ने कहा था कि वह Chandrayaan 2 के चांद की धरती पर उतरने से जुड़ी कुछ तस्वीरों को रिट्वीट भी करेंगे.

संपर्क टूटने की सूचना पर कुमार विश्वास ने फेसबुक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा -‘आज हम कुछ किलोमीटर पहले संपर्क से चूक गए हैं ! लेकिन @isro इसरो के प्रिय वैज्ञानिकों , आप सबके इस अनथक श्रम और प्रतिभा पर आपके पूरे देश को बहुत-बहुत गर्व है ! आप अपना प्रयास जारी रखें ! ये आकाश हमारी आपकी दुआओं और मेहनत के आगे बहुत छोटा है ! आज हमने बहुत कम संसाधनों में दुनिया के बाक़ी देशों से बहुत बेहतर कोशिश तो की है ! जल्दी ही विजय भी मिलेगी ! जय हिंद ?? ?
“लो हमने बढ़कर खोल दिया इस अंतरिक्ष का दुर्ग द्वार,
हे चंद्रदेव लो भारत की मेधा का पहला नमस्कार,
जिनके चेहरे में दिखते हैं रामेश्वर के अब्दुल कलाम,
इसरो के सभी साधकों को भारत के जन-जन का सलाम”’
पीएम मोदी ने कहा था-
चंद्रयान-2 मिशन में अपनी व्यक्तिगत रूचि दिखलाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इस अभियान को भारतीय हृदय में भारतीय आत्मा की संज्ञा दी थी.
पीएम मोदी ने कहा था कि इससे प्रत्येक भारतीय को खुशी मिलेगी. यह पूरी तरह स्वदेशी मिशन है.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के दावे फेल! बस्ती में किसानों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ
ताजा खबरें
About The Author