बस्ती में वाहनों की जांच के नाम पर उगाही कर रहे चंद पुलिसकर्मी

Leading Hindi News Website
On
इन लागों के पास जब जेब खर्चा नहीं होता तब ये लोग जहां पाते है वही पर चालान काटना शुरू कर देते है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उदासीनता के चलते इस समस्या का सामना लोगों को जबरिया धन देकर अपना पीछा छुड़ाना पड़ रहा है।
यहां तक की ग्रामीण क्षेत्रों में 100 नम्बर भी जगह जगह झूठी चेकिंग अभियान दिखाकर उगाही करते नजर आते है। जब से ई-चालान से चालान कटना शुरू हुआ है तब से धन उगाही और बढ़ गया है जिस कारण आये दिन लोगों जगह जगह इसका सामना करना पड़ रहा है। आखिर कब बन्द होगा उगाही, कौन लगायेगा इन लोगों पर अंकुश यह सवाल पीडि़त भुक्तभोगी उठा रहे हैं।
On
ताजा खबरें
About The Author
