Rajiv @ 75: राजीव गांधी स्मृति सामान्य ज्ञान विजेताओं को मिला पुरस्कार
प्रतियोगिता की केन्द्रीय निर्णायक समिति द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार पचवस स्थित सीपीएम एकेडमी के बच्चों ने सफलता का परचम फहराया.
इसी विद्यालय के गौरव सिंह, आदर्श गुप्ता तथा बलवन्त सिंह को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान मिला.
भव्य समारोह में उन्हे लैपटॉप, टैबलेट एवं साइकिल देकर उनकी प्रतिभा को सम्मानित किया गया.
इसी कड़ी में यूनिक सांइस एकेडमी के 5, प्रैक्सिस विद्यापीठ के 47, सीएमएस के एक, सीपीएमए पचवस के 12, एवीएस दुबौलिया के एक, डॉन वास्कों के एक के साथ ही तीन ऑनलाइन प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार दिये गये.
बस्ती कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा-
जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय ने प्रथम, कोआर्डिनेटर रामअवध प्रसाद ने द्वितीय तथा प्रेमशंकर द्विवेदी ने तृतीय पुरस्कार देते समय प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुये कहा कि परीक्षाओं में कमं या ज्यादा अंक पाना कई बातों पर निर्भर करता है.
कहा कि कम अंक पाने वाले प्रतिभागी को यह कत्तई नही समझना चाहिये कि उसके प्रयासों में कमी रही या वह अयोग्य है.

दरअसल उसके हिस्से में इससे बड़ी सफलता है इसलिये इस प्रतियोगिता से उसे यह संदेश मिला है कि आगे उसे किस स्तर के प्रयास करने हैं.
जिलाध्यक्ष ने कहा प्रतियोगिता आयोजित करने का कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य था कि वर्तमान पीढ़ी के लोग स्व. राजीव गांधी जैसे युग दृष्टा के बारे में करीब से जाने.
उन्होंने आधुनिक भारत के निर्माण की जो कल्पना की थी उसे नियति ने पूरा नहीं होने दिया लेकिन देश की युवा ऊर्जा यदि उनकी महत्वाकांक्षा से परिचित होगी तो एक दिन उनका ये सपना जरूर पूरा होगा.
पूर्व कांग्रेस विधायक अंबिका सिंह ने की विस्तार से चर्चा
इससे पहले पूर्व विधायक अंबिका सिंह ने स्व. राजीव गांधी के विराट व्यक्तित्व व उनकी सोच के बारे में विस्तार से चर्चा किया.
उन्होंने कहा वे जिस तकनीक और संचार क्रांति की बात करते थे आज देश उसी रास्ते पर चलकर विश्व में अपनी पहचान बना चुका है. वे भारत को इन क्षेत्रों में अग्रणी देखना चाहते थे.
यह भी पढ़ें: अमहट पुल को लेकर समाजवादी पार्टी का धरना स्थगित
ताजा खबरें
About The Author