विद्युत मूल्य वृद्धि, यातायात नियमों में भारी जुर्माने के विरोध में व्यापारी संगठनों का आन्दोलन 16 को
कार्यक्रम की तैयारी बैठक जिला महामंत्री सूर्य कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में रोडवेज स्थित एक प्रतिष्ठान पर सम्पन्न हुई.
तैयारी बैठक में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और कहा कि विद्युत मूल्य वृद्धि, यातायात नियमों में भारी जुर्माने का निर्णय पूरी तरह से जन विरोधी है. सरकार इसे तत्काल वापस ले अन्यथा संघर्ष की धार को व्यापारी और तेज करेंगे.
यह भी पढ़ें: बस्ती: सरदार पटेल जयंती पर भाजपा की पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के नारों से गूंजा कप्तानगंजनिर्णय लिया गया कि व्यायापरियों से जुड़े सभी संगठन एवं व्यापार प्रतिनिधि मण्डल से सम्बद्ध मैकेनिक एसोसिएशन, आटो एसोसिएशन, किराना एसोसिएशन के साथ ही अनेक संगठन हिस्सा लेंगे.
यह भी पढ़ें: बस्ती में डीएम कृत्तिका ज्योत्सना का एक्शन, उप निबंधक कार्यालय में औचक निरीक्षण कर दिए निर्देशबैठक में शिवलाल जायसवाल, हाजी मोहम्मद आलम, बजरंग जायसवाल, नन्द किशोर, अमर सिंह, डा. अश्विनी, मो. इस्लाम, रविन्द्र कश्यप, मनोज हिमांशु, भल्लू, झिनकान, अनिल, देवेन्द्र विश्वकर्मा, परशुराम चौधरी, अदालत प्रसाद, नगेन्द्र सिंह, सोनू सिंह के साथ ही अनेक व्यापारी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: हिन्दी दिवस 2019 : एक सुर में बोले साहित्यकार- सत्ता की भाषा आज भी अंग्रेजी
Bhartiya Basti Epaper पढ़ने के लिए क्लिक करें- bhartiyabasti.com
ताजा खबरें
About The Author
