Basti में 260 शिक्षकों ने अतिरिक्त प्रभार से दिया त्याग पत्र, 11 से धरने की घोषणा
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath)को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर के माध्यम से भेजा.
‘ शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस’ के मौके पर प्रेरणा एप से आक्रोशित 90 न्याय पंचायत प्रभारियों और 160 प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं 10 बीआरपी शिक्षकों ने अपना त्याग पत्र संघ के माध्यम से सम्बंधित अधिकारियों को भेजा.
यह भी पढ़ें: बस्ती के 91 वर्षीय राम दत्त जोशी ने किया ‘मन की बात’ काव्य संग्रह का लोकार्पण, जीवन के अनुभवों को दिया स्वर
11-13 सितंबर तक धरना
प्रेरणा एप को वापस लिये जाने सहित अन्य विन्दुओं को लेकर शिक्षण कार्य के बाद बीएसए कार्यालय पर 11 से 13 सितम्बर तक दिन में 2 बजे से धरना दिया जायेगा.
धरने को सम्बोधित करते हुये संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षकों का सम्मान बढाने की जगह उन्हें संदिग्ध करने पर तुली है.
संसाधन देने की जगह उन पर प्रेरणा एप थोपा जा रहा है. आज शिक्षक दिवस पर विवशता में शिक्षक अपने हक को लेकर आन्दोलित हैं, सरकार उनकी आवाजों को गंभीरता से सुने और प्रेरणा एप को या तो वापस लिये जांय या विद्यालयों में रिक्त पदों पर नियुक्ति के साथ ही संसाधन उपलब्ध करायें जाय.
शिक्षकों से केवल शिक्षण कार्य लिया जाय और उन्हें अन्य गतिविधियों से मुक्त किया जाय.
जिला मंत्री बाल कृष्ण ओझा ने कहा कि सरकार कक्षा कक्ष के अनुरूप शिक्षक, अर्न्तजनपदीय शिक्षकों के स्थानान्तरण, स्कूलों में बिजली, शौचालय, डेस्क, बेंच आदि प्राथमिक जरूरतों को उपलब्ध कराने की जगह उन पर प्रेरणा एप थोपा जा रहा है. यह शिक्षकों की निजता का उल्लंघन है. सरकार इसे तत्काल वापस ले.

संसाधन दे सरकार
संघ कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने कहा कि सरकार सबसे पहले रिक्त पदों पर भर्ती सुनिश्चित करके संसाधन उपलब्ध कराये. शिक्षकों पर अविश्वास करके उसे कुछ हासिल होने वाला नही है.
बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष आयोजित धरने को मुख्य रूप से उत्तर प्रदेशीय सीनियर बेसिक शिक्षक संघ अध्यक्ष ओंकार सिंह, अनुदेशक संघ के अमित सिंह के साथ ही संघ के शिवरतन, अशोक यादव साथ ही बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल रहे. Basti ka news
यह भी पढ़ें : ‘दस्तक’ माह की शुरुआत, संचारी रोगों के प्रति लोगों को किया जागरुक
ताजा खबरें
About The Author
.jpg)
.jpg)