सांसद हरीश ने नहीं मांगी माफी तो धरना देंगे सफाईकर्मी

सांसद हरीश ने नहीं मांगी माफी तो धरना देंगे सफाईकर्मी
Untitled1 1

Basti News. बस्ती. 
यूपी ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय के संयोजन में आगामी 11 सितम्बर बुधवार को शास्त्री चौक पर सांसद Harish Dwivedi के खिलाफ आयोजित धरने की सफलता के लिये निरन्तर सम्पर्क किया जा रहा है.

धरने के लिए ब्लाक स्तर पर बैठक कर रणनीति बनाने का क्रम जारी है.

पाण्डेय ने बताया कि गत 29 अगस्त को सांसद हरीश द्विवेदी (Harish Dwivedi) ने  विकास भवन स्थित कार्यालय पर बुलाया.

यह भी पढ़ें: बस्ती में डीएम कृत्तिका ज्योत्सना का एक्शन, उप निबंधक कार्यालय में औचक निरीक्षण कर दिए निर्देश

यह है सांसद Harish Dwivedi पर आरोप

उनका दावा है कि कप्तानगंज के सफाई कर्मियों के आन्दोलन के बारे में सांसद हरीश ने वार्ता के लिये बुलाया और मोबाइल छीनकर बंद कमरे में भद्दी-भद्दी गालियां दी.

यह भी पढ़ें: बस्ती के 91 वर्षीय राम दत्त जोशी ने किया ‘मन की बात’ काव्य संग्रह का लोकार्पण, जीवन के अनुभवों को दिया स्वर

बताया गया कि इस सम्बन्ध में संगठन की ओर से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर कार्रवाई का आग्रह किया गया था.

यह भी पढ़ें: बस्ती में गांव की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप

बताया कि अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र ने सम्बंधित प्रकरण में पुलिस अधीक्षक को नियमानुसार जांच कराकर कृत कार्यवाही की आख्या मांगी गई है किन्तु अभी तक उनसे कोई पूछताछ नहीं की गई.

विज्ञप्ति के अनुसार यदि 11 सितम्बर से पूर्व सांसद दुर्व्यवहार के मामले में सार्वजनिक रूप से क्षमा नहीं मांगते तो संघ और कई साझा संगठनांे के लोग धरना देकर कार्रवाई की मांग करेंगे.

1 सितंबर को सामने आई थी बात

कहा गया कि विकास खण्ड स्तर पर संघ की ओर से निरन्तर सम्पर्क जारी है और हजारों की संख्या में सफाईकर्मी, शिक्षक, विभिन्न संगठनों के लोग धरने में हिस्सा लेंगे.

गौरतलब है कि 1 सितंबर को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुये अतुल कुमार पाण्डेय ने कहा था कि ‘सांसद हरीश द्विवेदी (Harish Dwivedi) ने विकास भवन स्थित कार्यालय में उन्हें फोन करके बुलाया और पहुंचने पर मोबाइल छिनवाने के बाद भद्दी-भद्दी गालियां दी.’

… जब रो दिए अतुल

उन्होंने कहा था कि ‘यदि सांसद हरीश द्विवेदी के विरूद्ध कार्रवाई न हुई या उन्होने सार्वजनिक रूप से माफी न मांगी तो 11 सितम्बर से जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा.’

पत्रकारों के सवालों का उत्तर देते हुये अतुल पाण्डेय की आंख में आंसू आ गये और रोते हुये बताया कि ‘कप्तानगंज के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पिन्टू सोनकर ने पेरोल जिला मुख्यालय पर भेजवाने के लिये प्रति सफाईकर्मी से प्रति माह एक हजार रूपये रिश्वत देने की मांग किया.’

यह भी पढ़ें:  सांसद हरीश द्विवेदी पर भद्दी गालियां देने का आरोप

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti