योजनाओं में सहयोग न करने वाली आशा कर्मियों पर गाज

योजनाओं में सहयोग न करने वाली आशा कर्मियों पर गाज
Dm Basti Basti News 1

संवाददाता- बस्ती (Basti news). Basti की जिला स्वास्थ्य समिति 70 निष्क्रिय आशाओं (Asha Karmi up) पर कार्यवाही करेंगी. जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव (Basti DM) ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया है कि निष्क्रिय आशाओं की रिपोर्ट तैयार कर भेजे.

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि पिछले आठ माह से किसी भी योजना/कार्यक्रम में सहयोग न करने एवं फलस्वरूप भुगतान प्राप्त न करने वाली आशाओं को आरोप पत्र जारी करें.

उनसे प्राप्त जवाब जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सीएमओं प्रस्तुत करेंगे.

यूपी के हर जिले में अलर्ट जारी! कोहरे और ठंड पर सरकार की नई गाइडलाइन लागू यह भी पढ़ें: यूपी के हर जिले में अलर्ट जारी! कोहरे और ठंड पर सरकार की नई गाइडलाइन लागू

DM Basti ने उठाया Asha Karmi का मुद्दा

उल्लेखनीय है कि जुलाई में सम्पन्न हुयी जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी के संज्ञान में यह प्रकरण आया था.प्रभारी चिकित्साधिकारियों ने बताया कि पिछले 06 माह से आशाए निष्क्रिय है और किसी कार्यक्रम में कार्य नही कर रही है, लिहाजा उन्हें भुगतान भी नही किया गया है.जिलाधिकारी ने इन्हें हटाकर नयी आशाओं को भर्ती करने का निर्देश दिया.

Basti News: विश्व मृदा दिवस पर किसानों को मिला खेती बढ़ाने का मास्टर टिप्स पैक यह भी पढ़ें: Basti News: विश्व मृदा दिवस पर किसानों को मिला खेती बढ़ाने का मास्टर टिप्स पैक

अगस्त माह में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी के पूछने पर प्रभारी चिकित्साधिकारियों ने बताया कि उन्होने आशाओं को नोटिस जारी किया तथा ग्राम प्रधान को उन्हें हटाकर नयी आशा भर्ती करने का निर्देश दिया परन्तु ग्राम प्रधानों ने लिखकर दे दिया कि ये आशाए सक्रिय है.इनका आचरण अच्छा है इसलिए हटाने की जरूरत नही है.
इस बीच 04 सितम्बर को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य जिले में आये और समीक्षा बैठक किया.इसमें जिलाधिकारी ने 70 निष्क्रिय आशाओं का मामला उठाया.

प्रमुख सचिव के पूछने पर इस प्रश्न का सीएमओं कोई जवाब नही दे सके परन्तु अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ0 रंगजी द्विवेदी ने बताया कि निष्क्रिय आशाओं को हटाने के लिए आरोप पत्र देते हुए जवाब प्राप्त किया जायेगा.

निष्क्रिय Asha Karmi हटाई जाएंगी

उन्होंने कहा कि पूरा प्रकरण जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में रखा जायेंगा, यदि समिति यह पाती है कि आशा वास्तव में निष्क्रिय है तो वह संबंधित ग्राम प्रधान को निर्देश देगी कि निष्क्रिय आशाओं को हटा कर ग्राम सभा की खुली बैठक में नयी आशा का चयन कर समिति को सूचित करे ताकि उनकी ट्रेनिंग करायी जा सके.

जिलाधिकारी ने इस गाईड लाइन के अनुसार कार्यवाही करने के लिए सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया है.साथ ही ऐसे आशाओं की सूची डीपीआरओं को देने का निर्देश दिया है.प्रायः जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक माह के अन्तिम सप्ताह में होती है.इस दृष्टि से निष्क्रिय आशाओं को आरोप पत्र जारी कर 15 दिनों में जवाब प्राप्त करने के लिए पर्याप्त समय है.

यह भी पढ़ें: Ayushman Bharat : बनाये जा रहे हैं लाभार्थियो के Gold Card

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti