UP के शिक्षकों के लिए खुशखबरी! एआरपी-एसआरजी को अब ज्यादा भत्ता, TLM के लिए अलग से पैसा

UP के शिक्षकों को खुशखबरी: ARP-SRG भत्ता बढ़ा, TLM के लिए अलग फंड

UP के शिक्षकों के लिए खुशखबरी! एआरपी-एसआरजी को अब ज्यादा भत्ता, TLM के लिए अलग से पैसा
Uttar Pradesh News

उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाई को बेहतर बनाने के लिए एआरपी और एसआरजी की तैनाती की गई है। ये लोग स्कूलों का दौरा कर वहां के शिक्षकों की मदद करते हैं ताकि बच्चों को बेहतर तरीके से पढ़ाया जा सके। अब सरकार ने इनकी मेहनत को देखते हुए उनका वाहन भत्ता बढ़ा दिया है। पहले हर महीने इन्हें 2500 रुपये मिलते थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 4500 रुपये कर दिया गया है।

इसी तरह डायट (DIET) मेंटर को भी अब हर महीने 2000 रुपये भत्ता मिलेगा, जो पहले सिर्फ 1000 रुपये था। एआरपी और एसआरजी स्कूलों में जाकर शिक्षकों को पाठ्य सामग्री, टीएलएम और शैक्षिक वीडियो तैयार करने में मदद करते हैं। साथ ही वे वर्कशॉप और सेमिनार भी कराते हैं ताकि शिक्षा की गुणवत्ता सुधरे।

यह भी पढ़ें: UP Weather Alert: अगले 5 दिन तक तेज बारिश और बिजली गिरने का खतरा, इन 56 जिलों में अलर्ट जारी

अब स्कूलों का दौरा करना होगा आसान

करीब छह साल बाद एआरपीऔर एसआरजी के वाहन भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोत्तरी लंबे समय से जरूरी मानी जा रही थी।

22 अक्टूबर 2019 को जो भत्ता तय किया गया था, अब उसे बढ़ाकर ज्यादा कर दिया गया है। इससे अब एआरपी और एसआरजी को स्कूलों में आने-जाने में पहले से ज्यादा सुविधा मिलेगी। भत्ता बढ़ने के बाद उनके लिए स्कूलों का दौरा करना और शिक्षकों की मदद करना पहले से आसान हो जाएगा।

टीएलएम के लिए भी मिलेगा पैसा

हर ब्लॉक में 6 एआरपी और 1 डायट मेंटर होता है। इस तरह इनकी कुल संख्या 4956 है। वहीं, हर जिले में 3-3 एसआरजी नियुक्त किए गए हैं। इनकी कुल संख्या 225 है। इस तरह एआरपी, एसआरजी और डायट मेंटर मिलाकर इनकी कुल संख्या 5181 हो जाती है इसके अलावा, टीएलएम  बनाने के लिए भी हर महीने 500 रुपये दिए जाएंगे।

On

About The Author