शिविर लगाकर दिव्यांगों को सौंपा प्रमाण- पत्र
दिव्यांगता प्रमाण- पत्र के लिएं 12 व सहायक उपकरण के लिए 3 लोगों ने पंजीकरण कराया. जिसमें जिला चिकित्सालय व ओपेक चिकित्सालय कैली के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दिव्यांगजनों का परीक्षण कर मौके पर ही 4 लोगो का दिव्यांगता प्रमाण- पत्र जारी किया तथा 1 को मेडिकल परीक्षण हेतु गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया.
शिविर में दिव्यांग पेंशन, शादी प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, सहायक उपकरण योजना, कुष्ठावस्थावस्था पेंशन, करेक्टिव सर्जरी व स्वावलम्बन कार्ड की जानकारी दी गई.
यह भी पढ़ें: बस्ती: सरदार पटेल जयंती पर भाजपा की पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के नारों से गूंजा कप्तानगंजयह भी पढ़ें: Prerna App पर नहीं थम रहा शिक्षकों का रोष, MLA Ravi Sonkar को सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें: बस्ती के 91 वर्षीय राम दत्त जोशी ने किया ‘मन की बात’ काव्य संग्रह का लोकार्पण, जीवन के अनुभवों को दिया स्वरराष्ट्रीय ग्रामीण आजीविक मिशन के जिला प्रबंधक सरिता वर्मा व ब्लॉक प्रबंधक क्षमा सोनी ने आजीविका मिशन द्वारा दिव्यांगजनो के लिए चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: बस्ती में डीएम कृत्तिका ज्योत्सना का एक्शन, उप निबंधक कार्यालय में औचक निरीक्षण कर दिए निर्देशआर्थो सर्जन डा. आनंद कुमार गुप्ता, नेत्र रार्जन डा. जलालुद्दीन, ई.यन.टी. सर्जन डा. यन.पी. सिंह , वरिष्ठ लिपिक उमेश चंद्र चौधरी डी.डी.आर.सी. के साइक्लोजिस्ट राधेश्याम चौधरी, फिजियोथेरेपिस्ट सुनील कुमार, सहायक आर्थोटिक्स टेक्निीशियन विजय कुमार श्रीवास्तव, मल्टीपरपज रिहैब्लीटेशन वर्कर संगीता यादव, शिवमूर्ति यादव, जयप्रकाश ने सहयोग किया. शिविर में दिव्यांग रामचंदर, दयाराम, प्रेम प्रकाश प्रजापति, राजकुमारी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे.
Bhartiya Basti Epaper पढ़ने के लिए क्लिक करें- bhartiyabasti.com
ताजा खबरें
About The Author