ई- प्रॉसीक्यूशन पोर्टल में बस्ती को उत्तर प्रदेश में पहला स्थान, जल्द जिले में आएगी ट्रॉफी

ई- प्रॉसीक्यूशन पोर्टल में बस्ती को उत्तर प्रदेश में पहला स्थान, जल्द जिले में आएगी ट्रॉफी
Basti administration news

बस्ती. आपराधिक न्याय प्रशासन के क्षेत्र में तकनीक के प्रयोग के लिये केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आईसीजेएस (इण्टर ऑपरेटिव क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम) के ई- प्रॉसीक्यूशन पोर्टल पर उत्तर प्रदेश का स्थान देश में पहला है. जनपद बस्ती ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है जिसके लिये अपर महानिदेशक अभियोजन उत्तर प्रदेश द्वारा जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल जी को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है. संयुक्त निदेशक अभियोजन सत्य प्रकाश शुक्ल, एसपीओ रमेन्द्र मोहन मिश्र, एसपीओ राम मिलन यादव, पीओ नीलिमा मिश्रा, पीओ संजय शुक्ला तथा सहायक अभियोजन अधिकारीगण सुधीर स्वरुप, संजीव कुमार गुप्ता, पंकज कुमार गौतम, मशीन्दर प्रसाद चौहान, अजय कुमार गुप्ता (प्रथम), आकाश अरुण, अमरेंद्र कुमार पाण्डेय, अजय कुमार गुप्ता, राकेश कुमार मौर्या तथा अशोक कुमार पाल को अभियोजन सम्बन्धी उत्कृष्ट कार्यों के लिये प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है.

इसके साथ ही अपर महानिदेशक द्वारा जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) परिपूर्णानन्द पाण्डेय, एडीजीसी लाल अभय प्रताप आशुतोष व वीरेंद्र बहादुर सिंह को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है.

यह भी पढ़ें: बाबा से सीखा पत्रकारिता का ककहरा

अपर महानिदेशक अभियोजन के हवाले से ये बताया गया है कि जनपद बस्ती ने प्रथम स्थान आगरा, लखनऊ और मुरादाबाद जैसे बड़े जनपदों को पीछे करते हुए प्राप्त किया है. जिलाधिकारी ने जनपद के प्रथम स्थान पर आने पर बस्ती अभियोजन के संयुक्त निदेशक अभियोजन सत्य प्रकाश शुक्ल और जिला शासकीय अधिवक्ता ( फौजदारी ) परिपूर्णानन्द पाण्डेय के साथ पूरी टीम की कर्मशीलता की सराहना करते हुए एसपीओ रमेन्द्र मिश्र की तकनीक के प्रति जागरूकता और बेहतर नेतृत्व क्षमता की प्रंशसा की है.

यह भी पढ़ें: Basti: लेखपाल पर बिना आदेश के हरा पेड़ कटवाने का आरोपः जांच, कार्रवाई की मांग

देश में पहला स्थान प्राप्त करने पर प्रदेश को जो ट्रॉफी मिली है वह भी शीघ्र ही जनपद बस्ती आने वाली है.

यह भी पढ़ें: दैनिक भारतीय बस्ती का 47वां स्थापना दिवस, संस्थापक स्व. दिनेश चंद्र पांडेय के योगदान पर प्रेस क्लब में संगोष्ठी

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti