उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का अधिवेशन: बेहतर शिक्षा के लिये प्रभावी पहल करें गुरूजन- हरीश द्विवेदी

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का अधिवेशन: बेहतर शिक्षा के लिये प्रभावी पहल करें गुरूजन- हरीश द्विवेदी
Basti News In Hindi 2 1

बस्ती (Basti news) . उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का त्रैवार्षिक अधिवेशन शनिवार को बस्ती सदर विकास खण्ड के बीआरसी डिलिया पर सम्पन्न हुआ. अधिवेशन को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये सांसद हरीश द्विवेदी (MP Harish dwivedi) ने कहा कि समाज में शिक्षक का स्थान सर्वोच्च है. केन्द्र और प्रदेश की सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिये अनेक प्रभावी कदम उठा रही है. शिक्षकों का आवाहन किया कि वे देश के भविष्य निर्माण हेतु ऐसे युवा तैयार करें जो देश का नाम रोशन करें.

अधिवेशन के बाद चुनाव अधिकारी एवं माण्डलिक मंत्री योगेन्द्र पाण्डेय एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी केशवमणि त्रिपाठी की देख रेख में हुये चुनाव में सर्व सम्मत से चन्द्रिका सिंह अध्यक्ष, शिवपूजन आर्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बालकृष्ण ओझा मंत्री, दुर्गेश यादव कोषाध्यक्ष उमाकान्त शुक्ल, सन्तोष पाण्डेय, रामसागर वर्मा, सुधीर तिवारी, शिव प्रकाश सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, राकेश प्रताप सिंह, शिल्पी पाण्डेय उपाध्यक्ष, राजेश गिरी संयुक्त मंत्री, नीरज सिंह, रूकुनुद्दीन, अविनाश दूबे, सुरेश गोड़, विकास यादव, गिरजेश सिंह, सरोज सिंह संगठन मंत्री, दिलीप दूबे, अखिलेश पाण्डेय, सुरेन्द्र पटेल, उमाशंकर पाण्डेय, अनिल पाठक, श्रुति त्रिपाठी, अनीता भट्ट प्रचार मंत्री, मो. असलम एकाउन्टेन्ट, आशीष दूबे आडीटर चुने गये.

यह भी पढ़ें: Basti News : बस्ती में मौत के सौदागर बन गए हैं अस्पताल! प्रशासन से लगाई गुहार

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का अधिवेशन

त्रैवार्षिक अधिवेशन को मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष मस्तराम वर्मा, मंत्री तौलूराम, उपाध्यक्ष रामअधार पाल, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण सिंह आदि ने सम्बोधित करते हुये शिक्षक समस्याओं को प्रमुखता से उठाया. कहा कि पुरानी पेंशन नीति बहाली, प्रेरणा एप की वापसी के साथ ही परिषदीय विद्यालयों में पर्याप्त शिक्षक और संसाधन उपलब्ध कराये जांय.

यह भी पढ़ें: दैनिक भारतीय बस्ती का 47वां स्थापना दिवस, संस्थापक स्व. दिनेश चंद्र पांडेय के योगदान पर प्रेस क्लब में संगोष्ठी

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के त्रैवार्षिक अधिवेशन में मुख्य रूप से रजनीश यादव, गौरव चौधरी, कमर खलील अंसारी, सन्तोष मिश्र, साजन सिंह, गिरजेश चौधरी, प्रताप नारायण चौधरी, अशोक यादव, शिवरतन, अंगद सिंह, रंजन सिंह, हरिओम यादव, राजीव पाण्डेय, विनय मिश्र, विजय पाण्डेय, बद्री विशाल, रामभवन मौर्या, सन्तोष पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, देवेन्द्र सिंह, रामशंकर ओझा, सूर्यपाल पाण्डेय, रवि सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, अटल बिहारी उपाध्याय, सनद पटेल, वृजेश त्रिपाठी, राजकुमार त्रिपाठी, चन्द्रशेखर त्रिपाठी के साथ ही जनपद के सभी विकास खण्डो के डेलीगेट एवं शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: भारतीय बस्ती स्थापना दिवस 2025: पाठकों का भरोसा ‘भारतीय बस्ती’ की शक्ति

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: भारतीय बस्ती स्थापना दिवस 2025: बाबू जी के बिना भारतीय बस्ती

Website – https://bhartiyabasti.com
Facebook – https://www.facebook.com/bhartiyabastidainik
Twitter –  https://twitter.com/bhartiyabasti
YouTube –Bhartiya Basti

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें https://bhartiyabastiportal.com/ पर.

यह भी पढ़ें: बाबा से सीखा पत्रकारिता का ककहरा

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti