बस्ती में पं. नेहरू की जयंती पर विशेष कार्यक्रम, वरिष्ठ नागरिकों ने याद किया योगदान
मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये वरिष्ठ चिकित्सक, साहित्यकार डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि पण्डित नेहरू ने भारत को समृद्ध करते हुये धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र के रूप में दुनिया में एक पहचान दिलाया. पण्डित नेहरू ने स्वतंत्रता आन्दोलन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिये और गांधीजी के नेतृत्व में अंग्रेजों को परास्त कर भारत को आजाद कराया. उनकी सोच आधुनिक थी. उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा.
वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम प्रकाश शर्मा ने कहा कि पण्डित नेहरू सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री थे. वे बच्चों को भारत का भविष्य मानकर उन्हे असीम स्नेह देते थे. उनके अच्छे व महान कार्यों के चलते प्रधानमंत्री रहते हुये भारत रत्न से नवाजा गया.
यह भी पढ़ें: आईजीआरएस में नंबर-1 आने के बाद डीएम ने दिया निर्देश , बोलीं– जनता का भरोसा हर हाल में बना रहना चाहिएकार्यक्रम को बटुकनाथ शुक्ला, पं सदानन्द शर्मा, पं. चन्द्रबली मिश्र, बी.के. मिश्र, डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’, राजेन्द्र सिंह ‘राही’, अजीत श्रीवास्तव ‘राज’ सुशील सिंह ‘पथिक’, हरिकेश प्रजापति, दीन बंधु उपाध्याय, संजीव पाण्डेय, आदि ने सम्बोधित करते हुये कहा कि युग दृष्टा पं. नेहरू का योगदान सदैव याद किया जायेगा. कवियों ने पं. नेहरू पर केन्द्रित रचनायें सुनायी. मुख्य रूप से रामदत्त जोशी, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, ओम प्रकाश धर द्विवेदी, दीनानाथ यादव, सरताज आलम, गणेश प्रसाद आदि शामिल रहे.
.jpg)