Basti: गौमाता के सम्मान में शिवसेना का प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन!

Basti: गौमाता के सम्मान में शिवसेना का प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन!
Basti: गौमाता के सम्मान में शिवसेना का प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन!
मंगलवार को शिव सेना के जिला प्रभारी पं. प्रमोद पाण्डेय के  नेतृत्व में शिव सैनिकों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक  अधिकारी को सौंपा। मांग किया कि गौमाता के संरक्षण और बीमार पशुओं के इलाज के लिये एम्बुलेन्स सेवा को सक्रिय किया जाय।
 
ज्ञापन सौंपने के बाद शिव सेना के जिला प्रभारी पं. प्रमोद पाण्डेय  ने कहा कि प्रदेश सरकार गो संरक्षण के प्रति गंभीर है किन्तु दुर्भाग्य से अनेक स्थानों पर गोवंश के गंभीर उपेक्षा के मामले सामने आये हैं। गत दिवस नगर पालिका क्षेत्र में मृत गोमाता को रस्सी से बांधकर खीचा जा रहा था। इससे लोगों की भावनायें आहत हुई। उन्होने जिलाधिकारी से मांग किया कि गौशालाओं में भी ठंड को देखते हुये गोवंश की सुरक्षा के लिये समुचित प्रबन्ध कराया जाय और एम्बुलेन्स सेवा को सक्रिय करने के साथ ही इस बात का प्रबन्ध किया जाय कि गोवंश का अपमान न होने पाये।

जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ शिव सैनिक शिवेश शुक्ल, जिला प्रमुख आशीष गुप्ता, दिलीप दूबे, सुरेश निषाद, अजय कुमार चौधरी, अमित गुुप्ता, विवेक सिंह, सूरज कुमार, सिन्टू कश्यप, मनमोहन कसौधन, राहुल जायसवाल, शम्भू गौड़, भवानी सेना जिलाध्यक्ष अनामिका दूबे, ललिता देवी, प्रभावती देवी, गीता देवी, मुराती देवी, फूलमती आदि शामिल रहे। 
 
 
 
On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti