वरिष्ठ नागरिकों ने दिया डॉ. अशोक पाण्डेय को श्रद्धांजलि

बस्ती. वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्टेªट स्थित शिविर कार्यालय पर शिक्षाविद् डॉ. रामदल पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज के सेवा निवृत्त प्रवक्ता डॉ. अशोक पाण्डेय के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुये श्रद्धासुमन अर्पित किया गया.
डॉ. रामदल पाण्डेय ने कहा कि अशोक पाण्डेय गणित के श्रेष्ठ विद्वान थे और उन्हें चलता फिरता कम्प्यूटर माना जाता था, उनका असमय निधन शिक्षा क्षेत्र की बड़ी क्षति है. सत्येन्द्रनाथ मतवाला ने कहा कि सहजता डॉ. अशोक पाण्डेय की बड़ी पूंजी थी, अहंकार उन्हें छू भी नहीं गया था.
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में श्याम प्रकाश शर्मा एडवोकेट, डॉ. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ डॉ. वी.के. वर्मा, पेशकार मिश्र, पं. चन्द्रबली मिश्र, ओम प्रकाश धर द्विवेदी, सन्तोष कुमार श्रीवास्तव, भागवत प्रसाद श्रीवास्तव, राजेश मौर्य, दीनानाथ यादव, गनेश प्रसाद आदि शामिल रहे.
Read Below Advertisement