ENT फाउंडेशन कानपुर की मदद से बस्ती में मूक बाधिर लोगों के लिए स्क्रीनिंग शिविर

ENT फाउंडेशन कानपुर की मदद से बस्ती में मूक बाधिर लोगों के लिए स्क्रीनिंग शिविर
Bhartiya Basti

बस्ती  (Basti News.)एडिप योजना के अन्तर्गत मूक बधिरता निवारण हेतु निःशुल्क जनपद स्तरीय स्क्रीनिंग शिविर जिला चिकित्सालय बस्ती में 4 सितम्बर को प्रातः 10.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक डॉ. एस0एम0 मेहरोत्रा मेमोरियल, ई0एन0टी0 फाउण्डेशन कानपुर, उ0प्र0 संस्था द्वारा किया जायेंगा. उक्त जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनूप कुमार ने दी है.

उन्होंने बताया कि 0 से  5 वर्ष तक के ऐसे मूक बधिर बच्चों का निःशुल्क स्क्रीनिंग करके कांक्लियर इम्प्लान्ट सर्जरी हेतु पंजीयन किया जायेंगा. उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे 0 से  5 वर्ष तक के मूक बधिर बच्चों को चिन्हित कर आर0बी0एस0के0 टीम/प्रभारी चिकित्साधिकारी नगरीय, प्रा0 स्वा0 केन्द्र बस्ती अपने अधीनस्थ द्वारा जिला चिकित्सालय भेजना सुनिश्चित करें.

यह भी पढ़ें: बदलेंगे UP के हजारों स्कूल! हाईकोर्ट ने सरकार के फैसले पर लगाई मुहर

On