ENT फाउंडेशन कानपुर की मदद से बस्ती में मूक बाधिर लोगों के लिए स्क्रीनिंग शिविर
Leading Hindi News Website
On

बस्ती (Basti News.)एडिप योजना के अन्तर्गत मूक बधिरता निवारण हेतु निःशुल्क जनपद स्तरीय स्क्रीनिंग शिविर जिला चिकित्सालय बस्ती में 4 सितम्बर को प्रातः 10.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक डॉ. एस0एम0 मेहरोत्रा मेमोरियल, ई0एन0टी0 फाउण्डेशन कानपुर, उ0प्र0 संस्था द्वारा किया जायेंगा. उक्त जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनूप कुमार ने दी है.
On