चित्रांश क्लब महिला विंग की हुई बैठक

चित्रांश क्लब महिला विंग की हुई बैठक
rotary club basti

बस्ती. कोरोना काल से उबरने के बाद चित्रांश क्लब महिला विंग की पहली बैठक मड़वानगर स्थित क्लब की महामंत्री प्रतिमा श्रीवास्तव के आवास पर हुई. बैठक में कोरोना काल की परेशानियों, क्लब द्वारा किये गये जागरूकता कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई. अर्चना श्रीवास्तव ने तुलसी जयंती पर प्रस्तावित कार्यक्रम का खाका खींचा और पदाधिकारियों से कार्यक्रम को प्रेरक बनाने की अपील किया.

क्लब की संस्थापिका रेखा चित्रगुप्त ने कहा आम जनमानस की जागरूकता व स्थानीय प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से कोरोना से राहत मिली है. लेकिन हमे अभी भी सतर्क रहना होगा. सामाजिक सरोकारों को मजबूत बनाये रखने के लिये क्लब द्वारा किये गये अनेक कार्य समाज के लिये प्रेरक रहे हैं. अध्यक्ष संध्या दीक्षित एवं प्रतिमा श्रीवास्तव ने कहा कोरोना के कारण क्लब की गतिविधियां ठप पड़ी थीं. लेकिन अब विविध कार्यक्रमों के जरिये हमें समाज को अच्छा संदेश देना है, चाहे वह पर्यावरण को सुरक्षित रखने की दिशा में हो, संयुक्त परिवार की दिशा में हो या फिर सामाजिक बुराइयों को हतोत्साहित करने की दिशा में हो. बैठक में आभा बाजपेई, निधि श्रीवास्तव, शीला पाठक, ममता श्रीवास्तव, सुशीला पाठक आदि ने भी अपने विचार साझा किये.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti