बस्ती में 49 में से 7 तालाबों की खुदाई पूरी, किसानों को मिलेगी ₹52,500 की सब्सिडी
मनरेगा डीसी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
बैठक में उपस्थित डीसी मनरेगा संजय शर्मा ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी कार्य समयबद्धता और तत्परता के साथ पूरे किए जाएं. उन्होंने कहा कि बैठक की कार्यवाही की कॉपी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को बैठक के तुरंत बाद उपलब्ध कराई जाए.
किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान और खाद-बीज की उपलब्धता पर जोर
उपाध्यक्ष गजेन्द्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों से कहा कि किसानों को खाद और बीज समय पर उपलब्ध कराए जाएं और बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए.
समीक्षा के दौरान गन्ना सचिव मुण्डेरवा ने बताया कि किसानों का भुगतान तेजी से कराया जा रहा है. नहरों की शिल्ट सफाई और रेनकट/होल की स्थिति पर भी विभागीय समीक्षा की गई. सहायक अभियंता सरयू नहर खंड-4 विजय कुमार आर्या को सभी कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए.
नलकूप संचालन पर असंतोष, नई परियोजनाओं का सर्वे कराने के निर्देश उपाध्यक्ष ने नलकूप संचालन से संबंधित अपुष्ट जानकारी पर नाराजगी जताई और कहा कि पूर्व योजनाओं से जुड़े टेंडर प्रकाशन, व्यय और परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की सूची उपलब्ध कराई जाए.
विद्युत विभाग की अनुपस्थिति पर नाराजगी
विधायक प्रतिनिधि कप्तानगंज गुलाब चन्द्र सोनकर ने बैठक में किसी भी बिजली विभाग के अधिकारी के न आने पर कड़ी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: बस्ती में शुरू हुआ दो दिवसीय कौशल प्रशिक्षण, युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ा जा रहा हैउन्होंने मोंथा की प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का सर्वे कर प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने के निर्देश डीसी मनरेगा को दिए.
नलकूप, बीज वितरण व अन्य विभागों की स्थिति
एई नलकूप ने बताया कि 4 नलकूप यांत्रिक और 2 विद्युत खराबी के कारण बंद हैं, जिन्हें जल्द ठीक किया जा रहा है.
कृषि विभाग ने बताया कि उर्वरक, रसायन और बीज मिनी किट का वितरण मानकों के अनुसार किया जा रहा है और फार्मर रजिस्ट्री व ई-केवाईसी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. उद्यान विभाग ने बताया कि सब्जी की खेती के लिए अनुदानित बीज पात्र किसानों में जल्द बांटे जाएंगे. भूमि संरक्षण विभाग ने कहा कि जिले में तय 49 तालाबों में से 7 तालाबों की खुदाई कराई जा चुकी है और इसके लिए किसानों को 52,500 रुपये सब्सिडी दी जाती है.
इन लोगों की रही मौजूदगी
बैठक में विधायक सदर प्रतिनिधि मो. सलीम, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण कुमार गुप्ता सहित कई विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. बैठक का संचालन सरयू नहर खंड-4 के सहायक अभियंता अजय कुमार ने किया.
.jpg)