दिव्यांग व्यक्तियों ,श्रमिकों व ग्रामीण व्यक्तियों के वैक्सीनेशन के लिए जनसेवा केंद्रों को निर्देश

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कहा- टीके के लिए जागरूक करते हुए प्रोत्सहित भी किया जाए

दिव्यांग व्यक्तियों ,श्रमिकों व ग्रामीण व्यक्तियों के वैक्सीनेशन के लिए जनसेवा केंद्रों को निर्देश
Covishield And Covaxin Vaccine

बस्ती. जिला मजिस्ट्रेट सौम्या अग्रवाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में जनसेवा केंद्रों के माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों ,श्रमिकों व ग्रामीण व्यक्तियों के वैक्सीनेशन हेतु ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए जनपद में दोनों डीएसपी संस्थाओं द्वारा संचालित जनसेवा केंद्रों को कोविड-19 प्रोटोकॉल एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, प्रातः10.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक खोलने की अनुमति दिया है.

उन्होंने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सौरभ द्विवेदी को निर्देश दिया कि दोनों डीएसपी संस्थाओं सहज कम्पनी व सीएससी लिमिटेड कंपनी की मानिटरिंग करते हुए इनके ग्राम पंचायतों पर सक्रिय जनसेवा केंद्रों से दिव्यांग व्यक्तियों, श्रमिकों एवं  ग्रामीण व्यक्तियों का  वैक्सीनेशन हेतु ऑनलाइन Cowin पंजीकरण पोर्टल (cowin.gov.in) पर निशुल्क कराना सुनिश्चित करे. साथ ही दोनों संस्थाओ एवं संचालको द्वारा लोगो को ग्राम पंचायत स्तर पर टीकाकरण हेतु जागरूक करते हुए प्रोत्सहित भी किया जाए जिससे अधिक से अधिक लोग ऑनलाइन पंजीकरण करा सके.

On