Basti News: वकील चंद्रशेखर यादव के मामले में क्या बोले SP अभिनंदन? बस्ती पुलिस ने जारी किया ये वीडियो
Basti Chandra Shekhar Yadav News
दावा है कि बहन-बहनोई के पारिवारिक ववाद में कप्तानगंज थानाक्षेत्र के बैदोलिया अजायब गांव निवासी 45 वर्षीय अधिवक्ता की अपहरण करने की कोशिश की गई. इसके बाद जब वह भागने की कोशिश करने लगे तो उन्हें गा़ड़ी से कुचल दिया गया. वकील चंद्रशेखर यादव को लहूलुहान हालत में गनेशपुर बाजार में स्थित हसन पेट्रोल पंप के समीप पाया गया.
थाना कप्तानगंज निवासी चन्द्रशेखर यादव को मार पीट कर थाना वाल्टरगंज क्षेत्र में फेकने से घायल होने तथा दवा इलाज के दौरान हुई मृत्यु के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा दी गई बाईट- pic.twitter.com/6gQxyqIGD5
— BASTI POLICE (@bastipolice) January 25, 2025
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश- एसपी
एसपी अभिनंदन ने बताया कि अधिवक्ता के बहन और उसके पति के बीच पारिवारिक विवाद लंबे समय से चल रहा था. शनिवार को भी कुछ विवाद हुआ था. बहनोई, उसके बड़े भाई व कुछ अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है. आरोपियों की तलाश में पांच टीमें लगा दी गई हैं. एसपी अभिनंदन ने बताया करीब शाम 7.30 से 7.45 बजे के बीच पुलिस को 112 से सूचना मिली कि थाना वॉल्टरगंज क्षेत्र में एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची. पूरे मामले से यह समझ में आ रहा है कि चंद्रशेखर यादव का अपने बहनोई से विवाद चल रहा था. कोर्ट में चंद्रशेखर यादव पैरवी कर रहे थे. इनके बीच में रंजिश थी.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ के बस्ती दौरे की संभावनाओं के बीच तैयारियां जारी, दुरुस्त की जा रहीं सड़केंइसी को लेकर आज इन लोगों के बीच झगड़ा हुआ. कुछ लोग इन्हें गाड़ी में लेकर यहां आए और इनके साथ मारपीट की. इसके बाद घायल हालत में छोड़कर भाग गए. परिजनों ने बहनोई और उसके बड़े भाई पर आरोप लगाया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है.
ताजा खबरें
About The Author
शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
