Basti News: वकील चंद्रशेखर यादव के मामले में क्या बोले SP अभिनंदन? बस्ती पुलिस ने जारी किया ये वीडियो

Basti Chandra Shekhar Yadav News

Basti News: वकील चंद्रशेखर यादव के मामले में क्या बोले SP अभिनंदन? बस्ती पुलिस ने जारी किया ये वीडियो
WhatsApp Image 2025-01-25 at 11.25.49 PM

Basti Chandra Shekhar Yadav News: उत्तर प्रदेश में बस्ती के कप्तानगंज क्षेत्र में वकील चंद्रशेखर यादव को अगवा करने के बाद उससे मारपीट करने का मामला सामने आया है. बाद में इलाज के दौरान पीड़ित का निधन हो गया. जानकारी के अनुसार वकील गाड़ी से कूदकर भागे तो आरोपियों ने गाड़ी से कुचल दिया. बाद में जब घायल को राहगीरों ने देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

दावा है कि बहन-बहनोई के पारिवारिक ववाद में कप्तानगंज थानाक्षेत्र के बैदोलिया अजायब गांव निवासी 45 वर्षीय अधिवक्ता की  अपहरण करने की कोशिश की गई. इसके बाद जब वह भागने की कोशिश करने लगे तो उन्हें गा़ड़ी से कुचल दिया गया. वकील चंद्रशेखर यादव को लहूलुहान हालत में गनेशपुर बाजार में स्थित हसन पेट्रोल पंप के समीप पाया गया. 

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश- एसपी

एसपी अभिनंदन ने बताया कि अधिवक्ता के बहन और उसके पति के बीच पारिवारिक विवाद लंबे समय से चल रहा था. शनिवार को भी कुछ विवाद हुआ था. बहनोई, उसके बड़े भाई व कुछ अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है. आरोपियों की तलाश में पांच टीमें लगा दी गई हैं. एसपी अभिनंदन ने बताया करीब शाम 7.30 से 7.45 बजे के बीच पुलिस को 112 से सूचना मिली कि थाना वॉल्टरगंज क्षेत्र में एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची. पूरे मामले से यह समझ में आ रहा है कि चंद्रशेखर यादव का अपने बहनोई से विवाद चल रहा था. कोर्ट में चंद्रशेखर यादव  पैरवी कर रहे थे. इनके बीच में रंजिश थी.

इसी को लेकर आज इन लोगों के बीच झगड़ा हुआ. कुछ लोग इन्हें गाड़ी में लेकर यहां आए और इनके साथ मारपीट की. इसके बाद घायल हालत में छोड़कर भाग गए. परिजनों ने बहनोई और उसके बड़े भाई पर आरोप लगाया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है.

भारतीय बस्ती में हम सत्यापित, शोध-आधारित और मौलिक समाचार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी टीम प्रत्येक लेख की तथ्य-जांच करती है और विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी प्राप्त करती है, जिससे पत्रकारिता की सटीकता बनी रहे। यदि आपको किसी समाचार में कोई त्रुटि दिखाई देती है या आपके पास कोई सुझाव है, तो कृपया हमसे संपर्क करें। आपकी प्रतिक्रिया हमें उच्चतम मानकों को बनाए रखने में मदद करती है। 📩 सुधार एवं प्रतिक्रिया के लिए: bhartiyabasti@gmail.com
On

ताजा खबरें

यूपी से जुडने वाला इस रूट का होगा विस्तार, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से दूरी होगी कम
लखनऊ कानपुर के बीच हवा में चलेंगी बस!
यूपी के इस जिले में नदी पर बनेगा पुल, देखें रूट
यूपी में इन चार एक्सप्रेस वे का बढ़ेगा 5 फ़ीसदी टोल
यूपी के इस जिले में शुरू हुआ बिजली खंबों की शिफ्टिंग
भारतीय बस्ती के संस्थापक दिनेश चंद्र पाण्डेय का निधन
योगी सरकार का बड़ा फैसला, शहीद के भाई को मिलेगी सरकारी नौकरी
लखनऊ के इस रिंग रोड से जुड़ेंगे यूपी के के यह 7 जिलो के हाईवे
यूपी के इस जिले में 44 करोड़ रुपए से बनेगा 528 बेड का नया हॉस्टल
गोरखपुर लखनऊ लिंक एक्सप्रेस वे को जल्द शुरू करने की कोशिश जारी