Bihar Chunav Result: सल्टौआ में BJP कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी, कहा — मोदी-नीतीश के सुशासन की जीत

Bihar Chunav Result: सल्टौआ में BJP कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी, कहा — मोदी-नीतीश के सुशासन की जीत
Bihar Chunav Result: सल्टौआ में BJP कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी, कहा — मोदी-नीतीश के सुशासन की जीत

बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एनडीए को मिली ऐतिहासिक जीत से पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. शुक्रवार को  सल्टौआ गोपालपुर बाजार में सल्टौआ मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार में एनडीए की प्रचण्ड बहुमत से सरकार बनने पर आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई  दिया.

भाजपा नेता अभिनव उपाध्याय ने अपनी प्रतिक्रियामें  कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नीति, कार्यक्रम और चौमुखी विकास की जीत है, बिहार की जनता ने मोदी और नीतीश के सुशासन पर ऐतिहासिक मतदान कर जीत दिलाया.  यह एनडीए गठबंधन के सयुंक्त प्रयास का प्रतिफल है, आने वाले समय में बिहार पूरे भारत में एक विकसित प्रदेश के रूप में जाना जायेगा, यहाँ के लोगों को रोजगार के लिए बाहर अन्य प्रदेशों में पलायन नहीं करना पड़ेगा.

भाजपा मण्डल अध्यक्ष  राम निवासगिरी  ने कहा यह भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत है जिन्होंने मत प्रतिशत को बढ़ाने का कार्य किया है. ऐतिहासिक जीत पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों को साझा करने के दौरान मुख्य रूप से  भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश शुक्ला ,  जमुना पाण्डेय, चंद्रभान गुप्ता, इंद्रसेन उपाध्याय, शैलेन्द्र शुक्ला, योगेन्द्र तिवारी, रविन्द्र शुक्ला, कार्तिकेय त्रिपाठी सत्यवान मिश्र, सचिन कसौधन, पवनदीप अग्रहरी, बब्बू शुक्ला, प्रदीप प्रजापति के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल रहे. 

यह भी पढ़ें: बस्ती: 152 ECCE एजुकेटर का प्रशिक्षण पूरा, डायट प्राचार्य ने दिए प्रमाणपत्र

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti