पाण्डेय बाजार को जोड़ने वाले दो सम्पर्क मार्गों की स्थिति दयनीय, निर्माण की मांग
Leading Hindi News Website
On
बस्ती . विकास के दावे चाहे जितना कर लिये जाय किन्तु शहर के थोक बाजार पाण्डेय बाजार से जुड़ने वाले मनौरी चौराहा जाने वाले मार्ग एवं पाण्डेय बाजार से पालिटेक्निक चौराहे तक जाने वाली सड़क की हालत वर्षो से दयनीय बनी हुई है. बरसात के दिनों में तो यह सड़क छोटे तालाब का रूप ले लेती है किन्तु जिम्मेदार चुप्पी साधे हुये है.
पाण्डेय बाजार शहर का प्रमुख थोक बाजार है और प्रतिदिन गल्ला, खाद आदि के करोड़ों का कारोबार होता है. यही नहीं रेलवे मालगाडी से उतरने वाला सामान भी इन्ही मार्गो से जाता है. पाण्डेय बाजार रेलवे क्रांसिंग पर जाम आये दिन की समस्या है.पाण्डेय बाजार के व्यापारी अतुल अरोडा, सभासद ताड़क जायसवाल, श्रवण पाण्डेय, राजकिशोर, कृष्ण कुमार गुप्ता, नन्दलाल, सन्तोष जायसवाल आदि ने दोनों प्रमुख सम्पर्क मार्गों के निर्माण की मांग जिलाधिकारी से किया है. इन दोनों सम्पर्क मार्गो के बन जाने से हाइवे से जुड़ने एवं आवागमन में विशेष सुविधा होगी.
On