Basti News: मनरेगा के सवाल को लेकर जारी रहेगा कांग्रेस का 100 दिन का चरणबद्ध आन्दोलन
पूर्व विधायक अम्बिका सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी व राहुल गांधी से देश के लोगों की बहुत उम्मीदें हैं। प्रियंका गांधी ने सांसद बनने के बाद आने वाले समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बड़ी चुनौती मिलने वाली है। कहा कि जनहित के सवालों और मनरेगा को लेकर पार्टी नेतृत्व के दिशा निर्देश के अनुरूप कांग्रेस 100 दिन का चरणबद्ध आन्दोलन जारी रखेगी।
कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी का जन्म दिन मनाने के बाद पत्रकारों से बातचीत में पूर्व विधायक अम्बिका सिंह ने कहा कि भाजपा अपने वोट चोरी के मंसूबों पर काम कर रही है, मनरेगा का कानूनी अस्तित्व खत्म कर उसे मात्र एक योजना बनाने का कुचक रच रही है, एसआईआर के जरिए हमारे वोटों को काटने की साजिश कर रही है। मगर हम प्रतिबद्ध हैं भाजपा के नापाक मंसूबों को ना पूरा होने देने के लिए। कहा कि कांग्रेस पार्टी का संकल्प है कि मनरेगा योजना को वापस लाने के लिए हम जन आंदोलन करके बाध्य करेंगे।
मजदूर के अधिकार, ग्राम सभा के अधिकार के कांग्रेस वचनबद्ध है तथा मनरेगा मजदूर की न्यून्तम मजदूरी 400 रूपये हो इसके लिये संघर्ष किया जाय।
कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र श्रीवास्तव, डा. वाहिद अली सिद्दीकी, शौकत अली नन्हू, संदीप श्रीवास्तव, अलीम अख्तर, साधू शरन आर्य ने नर्वदेश्वर शुक्ला, रामधीरज चौधरी, सुनील पाण्डेय,राहुल चौधरी, लालजीत पहलवान, गुड्डू सोनकर, शब्बीर अहमद, फजल आजम, जमील कादरी,सलाहुद्दीन,जगदीश शर्मा, मोहम्मद अशरफ, अली, बृजभान कनौजिया, रामप्रीत, उमेश उपाध्याय,अयोध्या, राम बहादुर सिंह, विश्वजीत,जमशेद हुसैन,महबूब हसन, अमित श्रीवास्तव के साथ ही कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है