Basti News: बैलेट पेपर में चुनाव निशान के साथ छेड़छाड़ का आरोप

Basti News: बैलेट पेपर में चुनाव निशान के साथ छेड़छाड़ का आरोप
Basti News बैलेट पेपर में चुनाव निशान के साथ छेड़छाड़ का आरोप

बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी आर.के. गौतम ने गुरूवार को चुनाव प्रेक्षक श्रीमती बबिता को ज्ञापन देकर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लवकुश पटेल द्वारा प्रचारित किये जा रहे बैलेट पेपर से क्रमांक संख्या 9 के चुनाव चिन्ह चारपाई को गायब कर उसके साथ ही किसान का चुनाव निशान लगा देने का आरोप लगाया। उन्होने प्रेक्षक को साक्ष्यों के साथ बताया कि इससे उनके मतदाताओं में भ्रम पैदा हो रहा है, इसमें तत्काल सुधार के साथ ही बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लवकुश पटेल के विरूद्ध समुचित धाराओं में कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी आर.के. गौतम ने प्रेक्षक को बताया कि उनका चुनाव निशान चारपाई है और इसी आधार पर उन्होने मतदाताओं के बीच प्रचार किया है। प्रेक्षक ने ज्ञापन लेने के बाद तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रेक्षक को ज्ञापन देते समय बहुजन मुक्ति पार्टी के चन्द्रिका प्रसाद, हृदय गौतम, राम सुमेर यादव, आर.के. आरतियन शामिल रहे।

 
 
On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti