Basti Mahotsav 2021: बस्ती महोत्सव की प्रेस वार्ता में छाया रहा ‘वसूली’ का सवाल, डीएम और सांसद ने दिया यह जवाब

Basti Mahotsav 2021: बस्ती महोत्सव की प्रेस वार्ता में छाया रहा ‘वसूली’ का सवाल, डीएम और सांसद ने दिया यह जवाब
Basti Mahotsav 2021

-भारतीय बस्ती संवाददाता-
बस्ती.  बस्ती महोत्सव से जुड़ी अहम जानकारियों के बारे में शनिवार को सांसद बस्ती हरीश द्विवेदी, डीएम आशुतोष निरंजन ने जानकारी दी. इस बार महोत्सव तीन दिन का होगा. सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में सांसद हरीश द्विवेदी, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा और भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने महोत्सव का पोस्टर भी जारी कर दिया.

सांसद ने कहा कि महोत्सव के नाम पर इस बार कोई धन संग्रह नहीं होगा. व्यक्तिगत व सरकारी कोई रसीद भी नहीं छपेगी. कोई भी व्यक्ति महोत्सव के नाम पर स्वतः दान कर सकता है. सरकारी विभागों के विज्ञापन से यह कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा. महोत्सव की परंपरा न टूटे इसलिए यह कार्यक्रम पांच दिन से घटाकर तीन दिन कर दिया गया है. तत्कालीन डीएम डा.राजशेखर के नाम की चर्चा करते हुए महोत्सव की परंपरा शुरू करने के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया.

यह भी पढ़ें: भारतीय बस्ती स्थापना दिवस 2025: पाठकों का भरोसा ‘भारतीय बस्ती’ की शक्ति

बस्ती महोत्सव 2021: ‘वसूली’ के सवाल पर सांसद और डीएम ने दिया जवाब

कहा कि महोत्सव के लिए किसी स्तर पर कोई सहयोग मांगा नहीं जाएगा. जिला प्रशासन के साथ बैठक कर पूरे कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री व लोकसभा अध्यक्ष का कार्यक्रम मांगा जाएगा. सामाजिक समितियां बनाई जाएंगी. पिछले महोत्सव में एकत्र हुए धन में से आठ लाख अवशेष है, इस बार के कार्यक्रम में उसका उपयोग किया जाएगा. यह जिले के सभी नागरिकों का कार्यक्रम है, किसी विशेष व्यक्ति व पार्टी का नहीं है.

यह भी पढ़ें: Basti: लेखपाल पर बिना आदेश के हरा पेड़ कटवाने का आरोपः जांच, कार्रवाई की मांग

यह भी पढ़ें: दैनिक भारतीय बस्ती का 47वां स्थापना दिवस, संस्थापक स्व. दिनेश चंद्र पांडेय के योगदान पर प्रेस क्लब में संगोष्ठी

वहीं जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई. कहा कि 19 फरवरी को अटल बिहारी प्रेक्षागृह में महोत्सव का आगाज होगा. 20 व 21 फरवरी तक चलेगा. जनपद की जो पौराणिक, ऐतिहासिक विरासत हैं उससे सभी को जोड़ा जाएगा ताकि बस्ती के पौराणिक स्थलों के बारे में देश-प्रदेश के लोग जान सकें. सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे. एक सवाल के जवाब में कहा पिछले साल धनसंग्रह जबरदस्ती नहीं किया गया था.

यह भी पढ़ें: बाबा से सीखा पत्रकारिता का ककहरा

डीएम ने कहा कि कुछ दूषित मानसिकता के लोग आरोप लगाए थे, जिसका जवाब दे दिया गया था. स्थानीय कलाकारों को मंच देने का प्रयास होगा. कवि सम्मेलन, कव्वाली सूफी, भोजपुरी नाइट, सरकारी गोष्ठी का कार्यक्रम होगा. महोत्सव कोरोना योद्धाओं को समर्पित होगा. टैग लाइन बहुमूल्य विरासत रंगारंग महोत्सव 2021 रहेगा. लोगो और थीम 2019 का ही रहेगा.

यह भी पढ़ें: भारतीय बस्ती स्थापना दिवस 2025: बाबू जी के बिना भारतीय बस्ती

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti