Basti: लेखपाल पर बिना आदेश के हरा पेड़ कटवाने का आरोपः जांच, कार्रवाई की मांग

Basti: लेखपाल पर बिना आदेश के हरा पेड़ कटवाने का आरोपः जांच, कार्रवाई की मांग
Basti: लेखपाल पर बिना आदेश के हरा पेड़ कटवाने का आरोपः जांच, कार्रवाई की मांग

 सोनहा थाना क्षेत्र के पेलनी निवासी राम मिलन ने डी.एफ.ओ. के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारियों को पत्र देकर कहा है कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 2008 में सुरक्षित भूमि पर लगाये गये नीम, आम, सागौन, चिलबिल, बास आदि के लगभग 15 से अधिक पेड़ों को लेखपाल जय प्रकाश वर्मा ने अपनी मौजूदगी में जबरिया कटवा दिया। विरोध करने पर जेल भेजवा देने की धमकी दिया।

पत्र में  राम मिलन ने कहा है कि हरे पेड़ों को कटवाने के लिये कोई आदेश भी नहीं लिया गया। जब इस सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत भानपुर से जानकारी मांगी गयी तो उनका कहना था कि  इस प्रकार का कोई आदेश उनके द्वारा नहीं दिया गया। लेखपाल जय प्रकाश वर्मा 5 सफाई कर्मियों को बुलाकर लाये और पेड़ को कटवा ले गये। राम मिलन का कहना है कि गांव के ही मुनिराम, मुन्नीलाल  पुत्रगण रामलखन, कृष्णचन्द्र पुत्र मुनिराम, सावित्री पत्नी कृष्ण चन्द्र आदि के शह पर लेखपाल ने पेड़ कटवाया है। उन्होने उच्चाधिकारियों से मांग किया है  कि दोषियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाय। 

यह भी पढ़ें: बाबा से सीखा पत्रकारिता का ककहरा

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti