Scout guide में नवाचार के बहुत से अवसर – मुख्यायुक्त

Scout guide में नवाचार के बहुत से अवसर – मुख्यायुक्त
3 10

बस्ती Basti .स्काउटिंग गाइडिंग (Scout guide) के क्षेत्र में नवाचार के बहुत अवसर हैं, जरूरत है हमें बच्चों तक इस विधा को बेहतर ढंग से पहुचाने की.

यह विचार प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला मुख्यायुक्त उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड शिव बहादुर सिंह ने व्यक्त किया.

वे तहसील परिसर में आयोजित शिक्षा विभाग एवं उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड (Scout guide) द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण कर रहे थे.

Basti News: विश्व मृदा दिवस पर किसानों को मिला खेती बढ़ाने का मास्टर टिप्स पैक यह भी पढ़ें: Basti News: विश्व मृदा दिवस पर किसानों को मिला खेती बढ़ाने का मास्टर टिप्स पैक

Scout guide के स्टॉल का निरीक्षण

खण्ड शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत कुमार ओझा, रामकुमार सिंह,राम बहादुर वर्मा ने स्टॉल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

UP में 8349 एकड़ भूमि अधिग्रहण की तैयारी, बीडा महायोजना को मिलेगी रफ्तार यह भी पढ़ें: UP में 8349 एकड़ भूमि अधिग्रहण की तैयारी, बीडा महायोजना को मिलेगी रफ्तार

स्टॉल के संयोजन में जिला गाइड कमिश्नर नीलम सिंह, जिला सचिव डॉ. हरेन्द्र सिंह, जिला उपसचिव घनश्याम सिंह,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड जिला गाइड कैप्टन सत्या पाण्डेय, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउटध्जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह,प्रधानाध्यापिका शीला मौर्या,गाइड कैप्टन सरोज सिंह,तहसील मुख्यालय आयुक्त (कब)भानपुर दुर्गेश यादव, उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के आजीवन सदस्य आशीष कुमार श्रीवास्तव,गौरव सिंह,रौनक सिंह,अभिषेक सिंह ने योगदान दिया.

गोरखपुर–लखनऊ इंटरसिटी 11 घंटे लेट, एयरपोर्ट की उड़ानें भी घंटों अटकीं यह भी पढ़ें: गोरखपुर–लखनऊ इंटरसिटी 11 घंटे लेट, एयरपोर्ट की उड़ानें भी घंटों अटकीं

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने Sardar Srovar Dam भरने पर जताई खुशी

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti