BJP Manifesto News: बीजेपी ने जारी किया यूपी का घोषणा पत्र, किसानों-महिलाओं से किया बड़ा वादा

BJP Manifesto News: बीजेपी ने जारी किया यूपी का घोषणा पत्र, किसानों-महिलाओं से किया बड़ा वादा
bjp up

BJP Election news: केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ और पार्टी के अन्य नेताओं ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया.भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र के साथ ही उनका चुनावी गीत लखनऊ में पार्टी कार्यालय में जारी किया गया.

यहां पढ़ें बीजेपी के संकल्प पत्र के ख़ास बिंदु - 

यह भी पढ़ें: UP Board Scrutiny पर आई बड़ी खबर, जानें- कब तक कर सकते हैं आवेदन और कितनी लगेगी फीस?

• किसानों को मुफ्त सिंचाई की सुविधा. 

यह भी पढ़ें: UP Board Results 2024 Lucknow Toppers List: यूपी बोर्ड में लखनऊ के इन 9 बच्चों में लहराया परचम, जानें किसकी क्या है रैंक

 • गन्ना किसानों को 14 दिन में भुगतान. 

यह भी पढ़ें: UP Board Results 2024 Live Updates: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी, देखें यहां, जानें- कैसे करें चेक

 • उज्ज्वला योजना के अंतर्गत होली और दीवाली पर 1-1 मुफ़्त सिलिंडर. 

• 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को मुफ्त यात्रा. 

 • निराश्रित महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को 1500 की पेंशन. 

 • प्राथमिक स्कूलों में टेबल बेंच की व्यवस्था 

 • हर मण्डल में कम से कम 1 विश्वविद्यालय 

• हर परिवार को कम से कम एक रोज़गार प्रदान करेंगे.   

• एम्बुलेंस और एमबीबीएस की सीटों को दोगुना करेंगे. 

 • लव जिहाद रोकने के लिए 10 साल की सज़ा और 1 लाख का जुर्माने का प्रावधान. 

 • माँ अन्नपूर्णा कैंटीन बनाकर ग़रीबों को सस्ता खाना देंगे. 

भाजपा के संकल्प  (समृद्ध कृषि)
अगले 5 वर्षों में -हम सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएंगे. 
-हम 25,000 करोड़ की लागत के साथ मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत सभी लघु एवं सीमांत किसानों के लिए बोरवेल, ट्यूबवेल तालाब एवं टैंक निर्माण के लिए अनुदान प्रदान करेंगे. 

-हम ₹25,000 करोड़ की लागत के साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन बनाकर प्रदेश भर में छँटाई एवं ग्रेडिंग यूनिट, कोल्ड चेन चेम्बर्स गोदाम, प्रोसेसिंग सेंटर आदि का निर्माण करेंगे. 

-हम ₹1,000 करोड़ का भामाशाह भाव स्थिरता कोष बनाकर किसानों को आलू टमाटर एवं प्याज जैसी सभी फसलों का न्यूनतम मूल्य सुनिश्चित करेंगे.  -हम ₹5,000 करोड़ की लागत के साथ गत्रा मिल नवीनीकरण मिशन के अंतर्गत चीनी मिलों का नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण करेंगे. साथ ही स्थानीय मांग के अनुसार प्रदेश में नई सहकारी चीनी मिलें स्थापित करेंगे. 

-हम अगले 5 वर्षों में सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं एवं धान की खरीद को और मजबूत करेंगे. -हम यह सुनिश्चित करेंगे कि गन्ना किसानों को 14 दिनों के भीतर उनका भुगतान प्राप्त हो, और देरी से होने वाले भुगतान के लिए मिलों से व्याज वसूल करके गया किसानों को व्याज समेत भुगतान किया जाएगा. 

-हम अगले 5 वर्षों में ₹1,000 करोड़ की लागत द्वारा प्रदेश को, नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत दुग्ध उत्पादन में अग्रणी राज्य बनाए रखेंगे. इसके लिए -हम गाँवों में दुग्ध सहकारी, समितियां गठित कर दुग्ध उत्पादकों को गाँव में ही उनके दूध के उचित मूल्य पर विक्रय की सुविधा उपलब्ध कराएँगे. 

-हम प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को सोलर पंप प्रदान करते रहेंगे. साथ ही, -हम किसानों की आय बढ़ाने के लिए सौर ऊर्जा से उत्पन्न अतिरिक्त बिजली को बेचने की उचित व्यवस्था करेंगे. 

 

-हम 4,000 नए फसल-विशिष्ट एफ.पी.ओ. (FPO) स्थापित करके, प्रत्येक एफ.पी.ओ. को ₹ 18 लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे.  -हम मिशन प्राकृतिक खेती के अंतर्गत अगले 5 वर्षों में प्रत्येक ग्राम में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देंगे. 

-हम प्रदेश में 6 मेगा फूड पार्क विकसित करेंगे. -हम प्रदेश में निषादराज बोट सब्सिडी योजना शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत मछुआरों को ₹1 लाख तक की नाव 40% सब्सिडी पर उपलब्ध कराएंगे.

-हम मछली बीज उत्पादन यूनिट स्थापित करने के लिए 25% तक की सब्सिडी प्रदान करेंगे एवं 6 अल्ट्रा मॉडल मत्स्य मंडी स्थापित करेंगे. 

सशक्त नारी -

   -हम मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता को ₹15 हजार से बढ़ाकर ₹25 हजार तक करेंगे.  -हम मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत गरीब परिवार की बेटियों के विवाह हेतु ₹1 लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे. 

-हम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को होली तथा दीपावली पर 2 मुफ्त एल.पी.जी. सिलेंडर प्रदान करेंगे.  -हम 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था करेंगे. 

-हम ₹1,000 करोड़ की लागत के साथ मिशन पिंक टॉयलेट शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत सभी सार्वजनिक स्थलों में महिलाओं के लिए शौचालय निर्माण एवं रखरखाव सुनिश्चित करेंगे.  -हम विधवा एवं निराश्रित महिलाओं के लिए पेंशन को बढ़ाकर ₹1,500 प्रतिमाह करेंगे. 

-हम 3 नई महिला बटालियन के नेटवर्क का विस्तार कर उसे दोगुना करते हुए महिलाओं की सुरक्षा और भी सुनिश्चित करेंगे.  -हम सभी सार्वजनिक स्थानों एवं शैक्षणिक संस्थानों के पास सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवाएंगे एवं 3,000 पिंक पुलिस बूथ स्थापित करेंगे.

  -हम ₹5,000 करोड़ की लागत के साथ अवन्ति बाई लोधी स्वयं सहायता समूह (SHG) मिशन शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत 5 लाख नए महिला स्वयं सहायता समूह बनाई जाएंगी. 

-हम स्वयं सहायता समूह में काम करने वाली लगभग 1 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर एस. एच.जी. क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ₹1 लाख तक का ऋण न्यूनतम दर पर उपलब्ध कराएंगे. 

-हम लोक सेवा आयोग (UPPSC) सहित सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या को दोगुना करेंगे.  -हम कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु रानी लक्ष्मी बाई योजना के अंतर्गत मुफ्त स्कूटी वितरित करेंगे. 

-हम सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य सखियों को आयुष्मान भारत के अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा, मिशन मोड पर प्रदान करेंगे.  -हम ₹500 करोड़ की लागत के साथ स्टेट टैलेंट सर्च एंड डेवलपमेंट स्कीम शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत चुनी गई महिला एथलीटों को ₹5 लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे. 

सुगम शिक्षा - 

 -हम ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत सभी प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के अनुकूल फर्नीचर जैसे टेबल, बैंच आदि उपलब्ध कराएंगे तथा उन्हें स्मार्टविद्यालयों के रूप में विकसित करेंगे.  -हम माध्यमिक विद्यालय नवीनीकरण मिशन शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत प्रदेश के 30,000 माध्यमिक विद्यालयों के बुनियादी ढांचे का नवीनीकरण किया जाएगा.

  -हम ऑडियो-वीडियो प्रोजेक्टर के साथ स्मार्ट क्लास रूम का निर्माणकरेंगे और पुस्तकालय का निर्माण करेंगे. कंप्यूटर लैब साइंस लैब एवं आर्ट रूम का निर्माण करेंगे और वाई-फाई की व्यवस्था करेंगे. 

-हम हायर एजुकेशन रेनोवेशन मिशन शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत प्रदेश के कॉलेजों (आई.टी.आई. एवं पॉलीटेक्रिक समेत) के बुनियादी ढांचे का नवीनीकरण किया जाएगा.  प्रत्येक महाविद्यालय में आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्मार्ट क्लास रूम की व्यवस्था करेंगे एस.टी.ई.एम. (STEM) पाठ्यक्रमों के अंतर्गत आने वाली प्रयोगशालाओं के नवीनीकरण की व्यवस्था करेंगे  वैज्ञानिक एवं तकनीकी पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे.

-हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हर मण्डल में कम से कम एक विश्वविद्यालय हो . 

-हम अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर एवं वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के साथ विश्वविद्यालयों के निर्माण को पूरा करेंगे.  अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, आजमगढ़ में महाराजा सोहेलदेव विश्वविद्यालय, सहारनपुर में विश्वविद्यालय माँ शाकुम्भरी देवी, लखनऊ में यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ पुलिस एंड फॉरेंसिक साइंस, अयोध्या में आयुर्वेद के लिए आयुष, शैक्षणिक संस्थान गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरक्षनाथ आयुष विश्वविद्यालय, प्रयागराज में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद नेशनल लॉ विश्वविद्यालय, मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय का निर्माण करेंगे.

-हम लखनऊ एवं नोएडा में डिजिटल अध्ययन अकादमी की स्थापना करेंगे. 

-हम ₹2,500 करोड़ की लागत के साथ विश्वकर्मा तकनीकी उम्रयन कार्यक्रम शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत युवाओं के व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए एक ब्लॉक में एक आई.टी.आई. की स्थापना करेंगे. 

-हम सभी महापुरुषों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवन गाथाओं को शैक्षिक पाठ्यक्रम में शामिल करेंगे.   (सक्षम युवा)  -हमने पिछले 5 वर्षों में 3 करोड़ से अधिक रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए हैं. अगले 5 वर्षों में,

-हम हर परिवार में कम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार का अवसर प्रदान करेंगे. 

-हम प्रदेश सरकार की सभी विभागीय रिक्तियों को शीघ्रता से भरने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 

-हम इच्छुक युवाओं को अभ्युदय योजना के अंतर्गत यू.पी.एस.सी. यू.पी.पी.एस.सी. एन.डी.ए. सी.डी.एस. जे.ई.ई. एन.आई.आई.टी. टी.ई.टी, क्लैट एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करेंगे.  -हम स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 2 करोड़ टैब्लेट अथवा स्मार्टफ़ोन वितरित करेंगे.  -

हम मेजर ध्यानचंद खेल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत सरकारी स्कूलों एवं कॉलेजों समेत पूरे प्रदेश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण एवं नवीनीकरण करेंगे.  -हम सभी सरकारी खेल प्रशिक्षण अकादमियों में प्रशिक्षित प्रत्येक खिलाड़ी को मुफ्त स्पोर्ट्स किट एवं उपकरण वितरित करेंगे. 

-हम प्रत्येक ग्राम पंचायत में जिम एवं खेल मैदान स्थापित करेंगे. 

-हम हर ब्लॉक में क्रिकेट प्रशिक्षण की व्यवस्था करेंगे, साथ ही प्रदेश में विभिन्न खेलों के लिए अकादमी की स्थापना करेंगे. -हम खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएंगे.  -हम स्कूल और कॉलेज स्तर पर योग शिक्षकों की भर्ती समयबद्ध तरीके से पूर्ण करेंगे.

On
Follow Us On Google News

ताजा खबरें

Vande Bharat Metro: देश मे इस रूट पर चलने जा रही वंदे भारत मेट्रो ट्रेन जाने समय और रूट
ED की रेड पर Ajay Singh ने देर रात जारी किया बयान, कहा- मेरे परिवार के बर्बादी की पट कथा लिख रहे हैं...
BJP विधायक अजय सिंह के दफ्तर पर छापा, MLA ने दी सफाई, तुलसियानी ग्रुप से जुड़ा है मामला
Stock Market: कुछ हफ्तों में 16% रिटर्न दे सकते हैं ये 3 शेयर
बिना बिजली के कैसे चलती थी भारत में AC ट्रेन? आजादी के पहले की ट्रेन वंदे भारत को देती थी टक्कर
CBSE Board result 2024: सीबीएसई बोर्ड इस दिन जारी कर सकता है 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, जानें कैसे करें चेक
Tech Tips: कही आपका भी फोन तो नहीं है हैक,इस तरह करे चेक
UP Board Results 2024: यूपी बोर्ड में आ गए इतने नंबर की बेहोश हो गया छात्र, ICU में हुआ भर्ती
Vande Bharat News: स्टेशन छोड़ते वक्त खुला रह गया वंदे भारत का दरवाजा , रेलवे ने दिया जवाब
UP Board Scrutiny पर आई बड़ी खबर, जानें- कब तक कर सकते हैं आवेदन और कितनी लगेगी फीस?
UP Board Results 2024 | जेल में बंद कैदियों ने भी दी परीक्षा, आगरा से वाराणसी तक 186 बंदी हुए पास, देखें कौन कहां हुआ पास
UP Board Result Lucknow Toppers Marksheet: लखनऊ के टॉपर्स की ये मार्कशीट देखी आपने? इतने नंबर किसी ने देखे भी नहीं होंगे...
UP Board में Gorakhpur के बच्चों का जलवा, किसी के मैथ्स में 100 तो किसी को केमेस्ट्री में 99, देखें टॉपर्स की मार्कशीट
Indian Railway को 2 साल में वंदे भारत ट्रेन से कितनी हुई कमाई? रेलवे ने कर दिया बड़ा जानकारी
UP Board Results 2024: बस्ती के इस स्कूल में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट्स में बच्चों ने लहराया परचम, देखें लिस्ट
UP Board Results 2024 Lucknow Toppers List: यूपी बोर्ड में लखनऊ के इन 9 बच्चों में लहराया परचम, जानें किसकी क्या है रैंक
UP Board Toppers List District Wise: यूपी के कौन से जिले से कितने टॉपर, यहां देखें बोर्ड की पूरी लिस्ट, 567 ने बनाई टॉप 10 में जगह
UP Board Results Basti Toppers Mark Sheet: बस्ती के चार बच्चों में 10वीं 12वीं के रिजल्ट में बनाई जगह, देखें उनकी मार्कशीट
UP Board Result 2024 Ayodhya Toppers List: 10वीं-12वीं के रिजल्ट में अयोध्या के सात बच्चों ने गाड़ा झंडा, यहां देखें लिस्ट
UP Board Result 2024: बस्ती की खुशी ने यूपी में हासिल की 8वीं रैंक, नुपूर को मिला 10वां स्थान