Aaj Ka Rashifal, 8 November 2021: मेष को मिलेगा आर्थिक लाभ, कर्क के लिए आज अच्छा दिन, यहां पढ़ें सभी राशियों के बारे में एक क्लिक में

Aaj Ka Rashifal, 8 November 2021: मेष को मिलेगा आर्थिक लाभ, कर्क के लिए आज अच्छा दिन, यहां पढ़ें सभी राशियों के बारे में एक क्लिक में
आज का राशिफल today rashifal

मेष: आर्थिक और व्यावसायिक रूप से आज का दिन लाभदायक है. आर्थिक लाभ मिलेगा. लंबे समय का वित्तीय आयोजन भी कर सकेंगे. शरीर और मन से स्वस्थ रहेंगे. मित्रों और पारिवारिक सदस्यों के साथ खूब आनंद में दिन व्यतीत होगा. लोकहित का कार्य आपके हाथ से होगा.

वृष: विचारों की विशालता और वाणी का जादू आज अन्य को प्रभावित और मंत्रमुग्ध करेगा. लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध रहेगा. बौद्धिक चर्चा या वाद-विवाद में सफलता मिलेगी. वाचन एवं लेखन में अभिरुचि बढ़ेगी. विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है. परिश्रम के अनुपात में कम सफलता मिलने पर भी निष्ठापूर्वक आप आगे बढ़ेंगे.

यह भी पढ़ें: Happy Holi wishes 2024: होली पर अपने करीबियों को यूं करें विश,ऐसे दें होली की शुभकामनाएं और विदाई

मिथुन: महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने में आप द्विधा अनुभव करेंगे. माता और स्त्रियों के मामले में अधिक संवेदनशील बनेंगे. विचारों की भरमार से मानसिक थकान अनुभव करेंगे. अनिद्रा के कारण शारीरिक अस्वस्थता रहेगी. हो सके तो प्रवास टालें.

यह भी पढ़ें: Holi 2024: होली पर होगा चंद्रग्रहण का साया! एक सदी बाद फिर दोहराया इतिहास, जानें- क्यों है खास?

कर्क: कार्य की सफलता और नए कार्य के शुभारंभ के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. मित्रों तथा स्वजनों के साथ की मुलाकात से आप खुशहाल रहेंगे. लघु यात्रा का योग है. भाई-बंधुओं से मेलजोल बना रहेगा. प्रिय व्यक्ति के सानिध्य से मन रोमांचित बनेगा. आर्थिक लाभ तथा समाज में आदर सम्मान मिलेगा. आज प्रेम के बंधन में बंधेंगे.

सिंह: दूर बसने वाले स्नेहीजन तथा मित्रों के साथ के संदेश व्यवहार से आपको लाभ होगा. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी. अपनी वाकपटुता से किसी के मन को जीत सकते हैं. निर्धारित काम में सफलता मिलेगी. स्त्री मित्र आपको सहायक साबित होंगी.

कन्या: वैचारिक समृद्धि और वाणी की मोहकता से आपको लाभ होगा. व्यवसाय की दृष्टि से आज का दिन लाभदायक साबित होगा. आपका स्वास्थ्य बना रहेगा और मन भी स्वस्थ रहेगा. सगे- संबंधियों के साथ मुलाकात होगी औऱ सुख-आनंद की प्राप्ति होगी. धन लाभ तथा पर्यटन का योग है.

तुला: आपकी वाणी और व्यवहार को संयम में रखना पड़ेगा. अन्य व्यक्तियों या कुटुंबीजनों के साथ उग्र बोलाचाल होने की संभावना है. परोपकार का बदला उपकार से मिल सकता है. आय की अपेक्षा खर्च की मात्रा बढ़ेगी. तबीयत का ध्यान रखें. दुविधाएं और समस्याएं मन की शांति हर लेंगी.

वृश्चिक: आप गृहस्थजीवन में सुख और संतोष की अनुभूति करेंगे. पत्नी तथा पुत्र की तरफ से शुभ समाचार मिलेगा. मांगलिक कार्य होंगे. विवाह के लिए संयोग बनेंगे. नौकरी धंधे में अच्छे अवसर खड़े होने से आय में वृद्धि होगी. मित्रों के साथ पिकनिक का आयोजन होगा. स्त्री मित्रों से लाभ होने का योग है.

धनु: आर्थिक और व्यापारिक आयोजन करने के लिए शुभ दिन है. कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होगा. आमोद-प्रमोद के साथ आपका दिन व्यतीत होगा. नौकरी- व्यवसाय में पदोन्नति और मान-सम्मान प्राप्त होगा. गृहस्थजीवन में आनंद रहेगा.

मकर: आपका आज का दिन मिश्र फलदायक साबित होगा. बौद्धिक कार्यों और व्यवसाय में नई विचारधारा अमल में लाएंगे. लेखन और साहित्य से संबंधित प्रवृत्तियों में आपकी सृजनात्मकता दिखाई देगी. फिर भी मन के किसी कोने में आपको अस्वस्थता अनुभव होगा. संतानों की समस्याओं से चिंता पैदा होगी.

कुंभ: नकारात्मक विचारों से मन में हताशा पैदा होगी. इस समय मानसिक उद्वेग और क्रोध की भावना का अनुभव करेंगे. खर्च बढ़़ेगा. वाणी पर संयम न रहने के कारण परिवार में मनमुटाव और झगड़े होने की संभावना है. स्वास्थ्य खराब होगा.

मीन: आपका आज का दिन सुख-शांति से व्यतीत होगा. व्यापारियों को भागीदारी के लिए उत्तम समय है. पति पत्नी के बीच दांपत्यजीवन में निकटता का अनुभव होगा.

On

ताजा खबरें

LIC Best Policy || बंपर रिटर्न देने वाली LIC की ये पॉलिसी, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 55 लाख रुपये, जानें पूरी डिटेल
KVS Admission || केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए चाहिए कौन-कौन से दस्‍तावेज, यहां देख लें पूरी लिस्‍ट
Lok Sabha Election 2024: क्या इन संस्थाओं को अपनी विश्वसनीयता की भी फ़िक्र है?
Holi 2024: होली पर होगा चंद्रग्रहण का साया! एक सदी बाद फिर दोहराया इतिहास, जानें- क्यों है खास?
Business Idea || बिजनेस के लिए पैसा चाहिए तो, सरकार की इन स्कीम से मिलेगा फायदा, चेक करें डीटेल्स
Post Office NPS Scheme || घर बैठे खोल सकते हैं NPS खाता, जानें नेशनल पेंशन स्कीम के क्या हैं फायदे?
Holi 2024: होली के बाद बस्ती में निभाई जाएगी सालों पुरानी परंपरा, बच्चों से लेकर वृद्ध तक होंगे शामिल
Happy Holi wishes 2024: होली पर अपने करीबियों को यूं करें विश,ऐसे दें होली की शुभकामनाएं और विदाई
Free Keyboard With Tablet || टैबलेट के साथ कीबोर्ड FREE, लैपटॉप पर ₹5000 की छूट; गजब के ऑफर्स कन्फर्म
Fd Interest Rate Up To 9.25% || FD पर 9.25% तक ब्‍याज कमाने का मौका! इन 3 बैंकों ने बदले हैं रेट