Siddharth Nagar News: जिला स्तरीय उद्योग बन्धु/व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक संपन्न

Siddharth Nagar News: जिला स्तरीय उद्योग बन्धु/व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक संपन्न
siddhartha nagar news (1)

जिला स्तरीय उद्योग बन्धु/व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थित में कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा पिछली बैठक की कार्यवृत्ति की समीक्षा की गयी.जिलाधिकारी संजीव रंजन ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को उसके निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया.

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि व्यापारियों के जो भी समस्याएं है उन्हें निस्तारित कराया जाये तथा व्यापारियों को परेशान न करें.उपायुक्त उद्योग ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार सृजन योजना हेतु शासन से प्राप्त लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है.जिलाधिकारी ने उपस्थित व्यापारियों से कहा कि ऋण से संबधित आवेदन कर बैंको को उपलब्ध करा दे जिससे बैंको द्वारा स्वीकृत कराया जा सके.जिलाधिकारी संजीव रंजन ने उपायुक्त उद्योग को जनपद में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट आयोजित कराने का निर्देश दिया.अधिकारियों द्वारा व्यापारियों की समस्याओं का समय से समाधान करने के लिए जिलाधिकारी तथा जिला प्रशासन की व्यापारियेां द्वारा प्रशंसा की.

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उपायुक्त उद्योग दयाशंकर सरोज, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सिद्धार्थनगर, ए0आर0एम0 रोडवेज जगदीश, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी शिवदत्त, अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0, जल निगम, तथा व्यापारियों आदि की उपस्थित रही.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti