Basti News: कप्तानगंज CHC में रूई तक खुद से खरीद कर लाते हैं मरीज तब होता है इलाज!
Leading Hindi News Website
On

उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती के कप्तानगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल व बीमार लोगों को रूई के लिए तरसना पड़ रहा है. मरीज स्वयं अपने पैसे से रूई खरीद कर बाजार से लाता है उसके बाद डॉक्टर उसकी मरहम पट्टी करते हैं.
डॉक्टर इमरजेंसी ड्यूटी से गायब चल रहे हैं और वार्ड बॉय के सहारे कप्तानगंज का अस्पताल चल रहा है. दावा है कि वार्ड बॉय रामसनेही सीएचसी कप्तानगंज में लगभग 15 बरसों से शासनादेश के खिलाफ ड्यूटी कर रहे हैं.
शासन स्तर से कई बार तबादला होने के बाद भी रामसनेही कप्तानगंज अस्पताल में जबरदस्ती तैनात है अधिकारियों की मिलीभगत से कप्तानगंज में ड्यूटी कर रहे हैं. सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि सांसद हरीश द्विवेदी सीएससी कप्तानगंज को गोद ले रखा है, उसके बाद भी अधिकारी व कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे.
उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती ने प्रकरण को संज्ञान लिया है और आवश्यक कार्रवाई जांच के उपरांत किए जाने का आश्वासन दिया
On