डॉलर के मुकाबले ऐतिहासिक गिरावट पर रुपया, 80 के पार पहुंचा- 2014 से रुपए की कीमत 25प्रतिशत गिरी

डॉलर के मुकाबले ऐतिहासिक गिरावट पर रुपया, 80 के पार पहुंचा- 2014 से रुपए की कीमत 25प्रतिशत गिरी
dollar vs rupee today news

 रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का असर दुनियाभर के अर्थव्यवस्था पर देखने को मिल रही है. इससे भारत भी अछुता नहीं है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा में लगातार बड़ी गिरावट दर्ज की जा है. यह एक डॉलर के मुकाबले 80 के पार पहुंच गया है. भारतीय रुपये में लगातार गिरावट देखी जा रही है. सोमवार को ये 15 पैसे कमजोर होकर रिकॉर्ड 79.97 पर बंद हुआ था. वहीं आज सुबह डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की गिरावट के साथ 80.05 के स्तर पर खुला.

वहीं इससे पहले सोमवार को लोकसभा में केंद्र सरकार ने भी माना है कि बीते 8 साल में (दिसंबर 2014 के बाद) डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमतों में 16.08 रुपए (25.39त्न) की गिरावट आई है. जनवरी 2022 से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले डोमेस्टिक करेंसी में लगभग 7.5त्न की गिरावट आई है. जनवरी में रुपया 73.50 के करीब था.

जानकारों का कहना है कि अब रुपए में भारी गिरावट संभव है. यह फ्री फॉल की तरफ बढ़ रहा है, क्योंकि मनोवैज्ञानिक टूटने के बाद सेंटिमेंट नेगेटिव हो गया.

बता दें कि साल 2022 की शुरुआत से अब तक दुनिया की कई बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले डॉलर तेजी से मजबूत हुआ है. यूरोपीय देशों की मुद्रा श्वह्वह्म्श, ब्रिटेन की पौंड, जापान की येन, स्विट्जरलैंड की फ्रैंक, कनाडा के डॉलर और स्वीडन की क्रोना के मुकाबले डॉलर इस साल अब तक 13त्न तक मजबूती हासिल कर चुका है.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti