डॉलर के मुकाबले ऐतिहासिक गिरावट पर रुपया, 80 के पार पहुंचा- 2014 से रुपए की कीमत 25प्रतिशत गिरी

Leading Hindi News Website
On
वहीं इससे पहले सोमवार को लोकसभा में केंद्र सरकार ने भी माना है कि बीते 8 साल में (दिसंबर 2014 के बाद) डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमतों में 16.08 रुपए (25.39त्न) की गिरावट आई है. जनवरी 2022 से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले डोमेस्टिक करेंसी में लगभग 7.5त्न की गिरावट आई है. जनवरी में रुपया 73.50 के करीब था.
जानकारों का कहना है कि अब रुपए में भारी गिरावट संभव है. यह फ्री फॉल की तरफ बढ़ रहा है, क्योंकि मनोवैज्ञानिक टूटने के बाद सेंटिमेंट नेगेटिव हो गया.
बता दें कि साल 2022 की शुरुआत से अब तक दुनिया की कई बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले डॉलर तेजी से मजबूत हुआ है. यूरोपीय देशों की मुद्रा श्वह्वह्म्श, ब्रिटेन की पौंड, जापान की येन, स्विट्जरलैंड की फ्रैंक, कनाडा के डॉलर और स्वीडन की क्रोना के मुकाबले डॉलर इस साल अब तक 13त्न तक मजबूती हासिल कर चुका है.
On
Tags: business news in hindi
ताजा खबरें
About The Author
