
Siddharth Nagar News: काशीराम शहरी आवास मुहल्ले में खूब फल-फूल रहा देह व्यापार का धंधा
संवाददाता सिद्धार्थनगर.उत्तर प्रदेश स्थित सिद्धार्थनगर में मुख्यालय स्थित कांशीराम शहरी आवास मुहल्ले देह व्यापार का धंधा खूब फल-फूल रहा है. मुहल्ले के कमरा नम्बर 40/470 में जहाँ पर एक महिला सहित दो पुरुषों के साथ पहुँचे. जिसके बाद बगल के कमरे मे रहने वाले लोगों ने उसमे ताला लगा कर पुलिस को सूचना दे दिया. मौके पर पहुँची पुलिस ने ताला खुलवाया. पुलिस के मौके पर पहुँचने पर अफरातफ़री का माहौल हो गया.
मामले मे कमरे के बगल मे रहने वाली महिला ने कहा आये दिन इस कमरे मे चार चार लोग एक महिला के साथ आते-जाते रहते हैं.जबकि इस मामले में कमरे से बरामद महिला ने कहा कि मुझे पता नही क्यों यहाँ पर यह लोग लाये हैं. महिला के साथ पकड़े गए व्यक्ति शत्रुधन ने कहा कि वह यहाँ पर एलाईसी करने आये थे.
लेकिन मुहल्ले के लोगो का कहना हैं कि यह धंधा यहां लगातार जारी हैं लेकिन शिकायत के बाद भी कुछ नही होता हैं.
बता दे कि कांशीराम आवासीय योजना के निकट ही पुलिस अधीक्षक आवास एवं अन्य सरकारी विभाग के कार्यालय हैं. जिस महिला ने पुलिस को सूचना दी वह भी यहाँ किराए पर रहती हैं. जबकि आवास उन लोगो के नाम से एलॉट किया गया था जिनके पास शहर में आवास की सुविधा नही थी.
मामले मे पकड़े गए लोगो को पुलिस थाने पर लाकर पूछताछ कर रही हैं लेकिन पुलिस के साथ ही ज़िम्मेदार अधिकारी इस बारे में सवाल करने पर बंगले झांकते रहे.
About The Author

जितेंद्र कौशल सिंह भारतीय बस्ती के पत्रकार हैं. शुरुआती शिक्षा दीक्षा बस्ती जिले से ही करने वाले जितेंद्र खेती, कृषि, राजनीतिक और समसामयिक विषयों पर खबरें लिखते हैं.