निर्मल नीर परियोजना के तहत कनेक्शन के तहत मांग रहे 1500 रुपए!
Leading Hindi News Website
On
बनकटी विकास खण्ड के बरडाड़ निवासी त्रिवेनी प्रसाद गुप्ता के साथ ग्रामीणों ने मंगलवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कहा है कि परियोजना के तहत ठेकेदार के जो कर्मचारी कनेक्शन दे रहे हैं वे 1500 रूपये की रिश्वत मांग रहे हैं. न देने वालों के कनेक्शन नहीं दिये जा रहे हैं.
Neer Nirmal Pariyojna मामले में जांच की मांग
मांग किया है कि जांच कराकर दोषियों को दण्डित कराया जाय और नियमानुसार जो धनराशि सरकार की ओर से निर्धारित है वही लिया जाय.
पत्र में कहा गया है कि ठेकेदार के कर्मचारी ननकू मुंशी, पप्पू गुप्ता और रमेश मौर्या ग्रामीणों से 1500 रूपये के रिश्वत की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : बटाईदारों से भी धान खरीदेगी सरकार
On
ताजा खबरें
About The Author