सलमान खान की जिंदगी पर बनेगी वेब सीरीज, खुल सकते हैं एक्टर से जुड़े कई बड़े राज

काफी सालों पहले सलमान खान ने कहा था कि उन पर डॉक्यूमेंट्री बनाना कितना मुश्किल काम है, लेकिन अब लगता है खुद सलमान ने इस काम का जिम्मा लिया है। वह अपनी जिंदगी के पन्ने पलटने के लिए तैयार हैं। सुनने में आ रहा है कि सलमान खान ने ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ एक तगड़ी डील साइन कर ली है। यह डॉक्यूमेंट्री सलमान के सुनहरे सफर को दिखाएगी। इस बारे में और क्या जानकारी मिली है, आइए जानते हैं।
सलमान खान आजकल फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे हैं। रूस में शूटिंग करने के बाद इस फिल्म की टीम तुर्की के लिए रवाना हुई थी, जहां तीन हफ्ते तक सलमान और कैटरीना कैफ ने फिल्म के एक्शन सीच्ेंस और एक स्पेशल सॉन्ग की शूटिंग की। टीम ने अब अगले शेड्यूल के लिए ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना की ओर रुख किया है। बता दें कि टाइगर फ्रेंचाइजी की पिछली दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था।
सलमान इन दिनों बिग बॉस के आगामी सीजन को लेकर भी लोगों के बीच चर्चा में हैं। बीते दिनों खबर आई कि वह बिग बॉस 15 को होस्ट करने के लिए 350 करोड़ रुपये लेंगे। 2 अक्टूबर को नए सीजन का प्रीमियर होगा। इसके साथ रेखा भी जुड़ रही हैं। वह शो में ट्री ऑफ फॉर्चून का हिस्सा बनेंगी। सलमान ने शो के नए प्रोमो में साफ कर दिया है कि इस बार की थीम जंगल पर आधारित होगी।